भारत में मजाक है अप्रेजल... क्यों वायरल हो रही है देहरादून के इंजीनियर की यह पोस्ट

Updated on 07-05-2024 04:49 PM
नई दिल्ली: देश में अप्रेजल का सीजन चल रहा है लेकिन देहरादून के एक इंजीनियर की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया में गजब ढा रखा है। अक्षय सैनी नाम के इस इंजीनियर ने भारतीय कंपनियों के अप्रेजल सिस्टम को मजाक बताते हुए कहा है कि सैलरी बढ़ाने का एकमात्र तरीका जॉब स्विच करना है। एक्स पर उनकी पोस्ट को पांच लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। उनका कहना है कि भारतीय कंपनियों में इंटरनल प्रमोशन और सैलरी इंक्रिमेंट काफी कम मिलता है। महंगाई बढ़ती जा रही है लेकिन अधिकांश कंपनियां 10 फीसदी से कम इंक्रिमेंट्स देती हैं। इससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे स्थिति में सैलरी बढ़ाने का एकमात्र तरीका यही है कि आप जॉब बदल दें।

सैनी कहते हैं कि अगर आप अपनी सैलरी में बड़ा इजाफा चाहते हैं तो जॉब स्विच कर लें। उन्होंने कहा कि एवरेज से बेहतर इंजीनियरों को भी अपनी मौजूदा नौकरी में सैलरी बढ़ाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे में वित्तीय रूप से मजबूत बनने के लिए नौकरी बदलना ही एकमात्र विकल्प रह जाता है। सैनी ने अपनी पोस्ट में कहा, अगर आपको अपनी काबिलियत के मुताबिक पैसा नहीं मिल रहा है तो यह आपकी गलती है। अगर आपको सचमुच कम वेतन मिल रहा है तभी नौकरी स्विच कीजिए। लालची मत बनिए। लालच का कोई इलाज नहीं है। सैनी की पोस्ट पर कई यूजर्स खासकर आईटी सेक्टर में काम करने वाले प्रोफेशनल्स ने प्रतिक्रिया दी है।

क्या कह रहे हैं यूजर

एक यूजर ने लिखा, 'कम से कम हर दो साल में आपको इंटरव्यू देना चाहिए और आपको एक ऑफर मिलना चाहिए। इससे आपको अपने आपको समझने का मौका मिलेगा और आपको अपना भाव पता चलेगा। आप अपनी कंपनी से उसके बराबर पैसा मांग सकते हैं।' इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कंपनी आपका परिवार नहीं है। आपका कंपनी के साथ ट्रांजैक्शनल रिलेशनशिप है। हमेशा इस बात को याद रखिए।' इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा कि अप्रेजल के लिए सभी कंपनियों में लंबी चौड़ी एक्सरसाइज होती है लेकिन आखिर में आपकी सैलरी में पांच फीसदी या उससे भी कम इजाफा होता है।

सैनी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'आपका कहना सही है। मैंने छह महीने में जॉब बदल दी और मेरा पैकेज सालाना 6.5 लाख रुपये पहुंच गया। फिर में 45 दिन बाद स्विच कर रहा हूं और इस बार 9.6 लाख रुपये पैकेज की उम्मीद कर रहा हूं।' हालांकि कुछ यूजर्स का कहना है कि जल्दबाजी से बचना चाहिए। उनका कहना है कि जल्दी-जल्दी नौकरी बदलने के अपने खतरे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह सही है कि कुछ मामलों में नौकरी बदलने से ज्यादा सैलरी मिल सकती है। यह उन मामलों में सही है जहां अप्रेजल सीमित होता है। लेकिन नौकरी बदलने के लिए केवल सैलरी के अलावा दूसरे फैक्टर्स पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। मसलन जॉब से संतुष्टि, करियर ग्रोथ के मौके, वर्क-लाइफ बैलेंस।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 May 2024
नई दिल्ली: देश में युवा कारोबारियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ये युवा उद्यमी सफलता की नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। अब देश के कई युवा कारोबारियों ने…
 18 May 2024
नई दिल्ली: महिलाएं अब आसानी से खुद का कारोबार शुरू कर सकती हैं। कारोबार को शुरू करने के लिए लोन की जरूरत होती है। अब महिलाओं का इसकी समस्या नहीं होगी।…
 18 May 2024
नई दिल्ली: देश में बीते महीनों में महंगाई लगातार बढ़ी है। कई ऐसे राज्य हैं जहां महंगाई काफी बढ़ गई है। वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जहां महंगाई सबसे कम बढ़ी…
 18 May 2024
नई दिल्ली: बैंकिंग दिग्गज और आईसीआईसीआई की नींव रखने वाले नारायणन वाघुल (Narayanan Vaghul) का निधन हो गया है। वह 88 साल के थे और पिछले दो दिन से चेन्नई के…
 17 May 2024
नई दिल्ली: दिग्‍गज आईटी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) ने अपने कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है। कंपनी ने फरमान जारी किया है कि कर्मचारियों के पास नौकरी बचाने का आखिरी मौका है।…
 17 May 2024
नई दिल्ली: एआई का इस्तेमाल पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। दुनिया की कई कंपनियां अब एआई (Artificial Intelligence) का खूब इस्तेमाल कर रही हैं। एआई के आने से…
 17 May 2024
नई दिल्ली: यूं तो दुनिया में डायबिटीज के रोगी चीन में सबसे ज्यादा हैं। लेकिन भारत भी कोई पीछे नहीं है। साल 2021 का आंकड़ा बताता है कि भारत में…
 17 May 2024
नई दिल्ली: क्या आज म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश करते हैं? हर साल सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स में स्विच करते रहते हैं? अगर आपका उत्तर…
 17 May 2024
नई दिल्ली: भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। अब संयुक्त राष्ट्र ने भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर के अनुमानों को संशोधित किया है, जिसके मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था साल…
Advt.