पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे बैंक... RBI की मीटिंग से पहले देश के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक ने क्यों कहा ऐसा?
Updated on
29-03-2025 04:59 PM
नई दिल्ली: आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की अगले कुछ दिनों में मीटिंग होने वाली है। माना जा रहा है कि इसमें रेपो रेट में फिर कटौती हो सकती है। इस बीच एशिया के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक ने बैंकों के सामने आ रही एक बड़ी समस्या के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि बैंकों के पास जमा राशि कम होती जा रही है। इससे बैंकों को नुकसान हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कम लागत वाली रिटेल जमा की वृद्धि धीमी होने से, बैंक महंगे बल्क डिपॉजिट का सहारा ले रहे हैं और नेगेटिव मार्जिन पर उधार दे रहे हैं।