बिलासपुर । सुशासन तिहार में किसानों को पेट्रोल चलित सिंचाई पंप प्रदान किया गया,सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदन का कृषि विभाग द्वारा त्वरित निराकरण करते हुए किसानों को त्वरित रूप से सिंचाई पंप उपलब्ध कराया गया। पंप मिलने से गरीब किसानों में खुशी की लहर है, इससे उन्हें अब कृषि कार्य में आसानी होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताया है।
ग्राम सुकुलकारी, विकासखंड मस्तूरी के अंतर्गत ग्राम पताईडीह के सीमांत किसान चंदाराम जांगड़े और टकेश्वर केंवट ने सुशासन तिहार में बीज निगम द्वारा संचालित चौंप्स योजना के तहत पेट्रोल चलित सिंचाई पंप की मांग की थी, गरीब किसानों की मांग को त्वरित रूप से संज्ञान में लेते हुए कृषि विभाग द्वारा किसानों को पेट्रोल चलित सिंचाई पंप अनुदान में प्रदान किया गया। किसान चंदाराम जांगड़े ने बताया कि वे एक छोटे किसान है और डेढ़ एकड़ में खेती करते हैं लंबे समय से सिंचाई पंप की आवश्यकता थी,लेकिन आर्थिक तंगी के कारण खरीद पाना उनके लिए मुश्किल था। साथ ही योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण भी वे सिंचाई पंप के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे ,सुशासन तिहार में उन्होंने अपने गांव की पेटी में इस संबंध में आवेदन किया ,और कृषि विभाग द्वारा त्वरित रूप से उनसे संपर्क कर अनुदान के तहत प्राप्त होने वाले सिंचाई पंप की आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई गई और शीघ्रता से उनकी मांग को पूरा किया गया।
ग्राम पताईडीह के किसान टकेश्वर केंवट ने बताया कि उनकी खेत एक एकड़ से भी कम है सिंचाई पंप खरीदने की इच्छा लंबे समय से थी लेकिन गरीबी के कारण ये संभव नहीं हो पा रहा था सरकार की मदद से उन्हें बेहद कम दर पर सिंचाई पंप उपलब्ध कराया गया है। 25000 का पंप उन्हें आधे दाम दिया गया। अब सिंचाई पंप मिलने से वे अपना कृषि कार्य और बेहतर तरीके से कर पाएंगे, अपने छोटे से खेत में वे अब धान के साथ अन्य सीजन में सब्जियां भी उगा सकेंगे, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। पम्प मिलने से उन्हें सिंचाई में काफी सुविधा होगी साथ ही उपज भी बढ़ेगी। किसानों ने त्वरित रूप से मांग पूरी किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो रहा है।