कलेक्टर ने आदर्श मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

Updated on 25-04-2024 05:45 PM

कांकेर। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत जिले में शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें अधिकाधिक मतदाताओं की सहभागिता के लिए तथा पोलिंग बूथों को सुविधाजनक बनाने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श मतदान केन्द्र, संगवारी बूथ, युवा बूथ और दिव्यांग बूथ प्रबंधित कर स्थापित किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने गुरुवार को आदर्श मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम नंदनमारा, चिवरांज और शहर के माहुरबंदपारा वार्ड के आदर्श मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

ट्रायबल आर्ट थीम पर आधारित है नंदनमारा आदर्श मतदान केन्द्र

आज सुबह 11 बजे कलेक्टर ने ग्राम नंदनमारा के शासकीय मिडिल स्कूल में ट्रायबल आर्ट की थीम पर स्थापित किए गए आदर्श एवं संगवारी मतदान केन्द्र का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र में छाया, बिजली, पंखे-कूलर, रैम्प, शीतल पेयजल, व्हील चेयर की उपलब्धता का मुआयना किया। साथ ही वेब कॉस्टिंग के तहत सी.सी. कैमरा, प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय, मतदान अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था आदि का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदान दल के अधिकारियों का स्वागत कर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी और गत विधानसभा की भांति वोटिंग प्रतिशत में अधिकाधिक वृद्धि करने हेतु सकारात्मक प्रयास करने के निर्देश बीएलओ एवं सेक्टर ऑफिसर को दिए।

इसके पश्चात् शहर के सिविल लाईन्स स्थित माहुरबंद पारा में आदर्श मतदान केन्द्र का जायजा लेकर मतदाताओं को आकृष्ट करने सुव्यवस्थित रूप से तैयार किए गए परिसर का जायजा लिया। ट्रायबल थीम पर आधारित उक्त केन्द्र में छाया, बिजली, पंखे-कूलर, रैम्प, शीतल पेयजल, व्हील चेयर की उपलब्धता, बैठक व्यवस्था, हेल्प डेस्क, सेल्फी जोन का भी अवलोकन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को बूथ तक लाने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए।

छिंद की पत्तियों से निर्मित चिवरांज का चित्ताकर्षक ईको ग्रीन बूथ
इसके बाद जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम चिवरांज के ईको ग्रीन पोलिंग बूथ का अवलोकन कलेक्टर ने किया। पहाड़ों व जंगलों के बीच प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण ग्राम चिवरांज में मतदान केन्द्र के पूरे परिसर में छिंद की पत्तियों का उपयोग कर सुसज्जित किया गया है। वन विभाग के सहयोग से निर्मित उक्त ईको ग्रीन पोलिंग बूथ की कलेक्टर ने मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने मतदान कर्मियों एवं बीएलओ को बूथ की अनुकूलता के अनुरूप शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने यहां पर भी शीतल पेयजल के लिए रखे गए घड़ों, बैठक व्यवस्था, प्राकृतिक छाया आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल मौजूद थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 May 2024
भिलाई।  इस्पात संयंत्र के हलचल भरे औद्योगिक माहौल में, मशीनरी की आवाज और उत्पादन की निरंतर श्रृंखला के बीच, शांति और तनाव से राहत के क्षण ढूंढना एक कठिन काम…
 09 May 2024
रायपुर। योग शिक्षका ज्योति साहू ने कहा कि योग में हम श्वांसों के आवागमन पर अपने ध्यान को केन्द्रित करते हैं। यह श्वांसों पर नियंत्रण की कला है। श्वांस लेने का…
 09 May 2024
दुर्ग । लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र दुर्ग 07 में 7 मई 2024 को तीसरे चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मतदान प्रक्रिया के शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न सफलता में प्रेक्षकों…
 09 May 2024
दुर्ग । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान संपन्न होने पर मतदान कार्य संपन्न कराने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों सहित जिले के…
 09 May 2024
दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार थैलेसिमिया पीड़ित मरीज को ब्लड की नियमित आवश्यकता एवं इलाज के दौरान हीमोग्लोबिन की कमी होने से रक्त का अभाव न हो इसी उद्देश्य…
 09 May 2024
रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं आज इंतजार आज खत्‍म हो गया। CGBSE आज 9 मई को 10वीं का रिजल्‍ट घोषित करेगा। छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने…
 09 May 2024
रायपुर । 1008 चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन समाज मंदिर शंकर नगर,रायपुर में दिगंबर जैन धर्म जिनागम ज्ञान की धारा अविरल बहती रहे। इस निमित्त से मंदिर विगत 1 वर्ष से धार्मिक कक्षाएं…
 09 May 2024
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। CGBSC ने स्टूडेंट्स के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट…
 09 May 2024
रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रदेश में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय एवं अशासकीय संगठनों, लोकसेवी संस्थाओं और मतदाताओं…
Advt.