ड्रग फैक्ट्री सरगना शोएब लाला 6 महीने बाद भी फरार:एनसीबी चार्जशीट में खुलासा, खुद ट्रक और कार से ड्रग लेने आता था

Updated on 07-04-2025 12:25 PM

भोपाल के बगरोदा में 6 महीने पहले दिल्ली एनसीबी ने जिस ड्रग फैक्ट्री में छापा मारा और 1834 करोड़ का ड्रग पकड़ा वहां कुख्यात ड्रग तस्कर शोएब लाला स्वयं माल लेने आया करता था। 20-20 किलो ड्रग बोरियों में भरकर पैक किया जाता फिर बॉक्स में रख दिया जाता था। माल कीमती होने के चलते शोएब किसी पर भरोसा नहीं करता था। वह स्वयं साथी हरीश आंजना के साथ ट्रक और कार लेकर डिलीवरी लेने आता था। माल कहां और किसी खपाया जाता था उसके अलावा किसी को नहीं पता होता था।

आपस में संपर्क रखने के लिए केवल वॉट्सऐप कॉल का इस्तेमाल करता था। हर बार नए नंबर से कॉल करता था। जिन सिम का इस्तेमाल वह करता था, सभी फर्जी होती थीं। एमडी तैयार करने वाले सान्याल बाने को भी उसने एक सिम दे रखी थी। यह सिम भी फर्जी दस्तावेजों पर उठाई गई थी। सान्याल को ड्रग तैयार करने के एवज में शोएब दो लाख रुपए महीने की सैलरी देता था। लेकिन छापे के 6 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। आरोपी कुख्यात ड्रग तस्कर शोएब लाला पुलिस के पकड़ से बाहर है।

अमित चतुर्वेदी ने एनसीबी को दिए बयानों में क्या खुलासा किया

अमित चतुर्वेदी के एनसीबी अभिरक्षा के दौरान बयान दर्ज किए गए। जिसमें बताया की उसके मित्र चेतन सक्सेना है जो भोपाल का ही निवासी है। जिसके माध्यम से अमित चतुर्वेदी की हरीश आंजना से मुलाकात हुई फिर हरीश ने अमित को शोएब लाला से इंदौर में मिलवाया। इंदौर में शोएब लाला जो की देवल जी जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है, ने बताया की सान्याल बाने अवैध मेफा ड्रोन बनाने में माहिर है। इसके लिए शोएब के कहने पर अमित चतुर्वेदी ने F-63, बगरोदा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में एक खाली पड़ी हुई फैक्ट्री जो की एस.के सिंह नाम के व्यक्ति की थी से किराए पर लिया। जिसका कोई भी एग्रीमेंट नही बनाया गया था।

ड्रग बनाने हवाला के माध्यम से मिलता था पैसा

शोएब लाला केवल वॉट्सऐप पर ही बात करता था। ताकि कोई सबूत ना रहे। शोएब लाला तकनीकी रूप से दक्ष है एवं बहुत तेज है। उसके द्वारा ही इस पूरी फैक्ट्री के लिए लगने वाला पैसा लगाया गया है। सान्याल और उसके साथ अमित को जो भी पैसा मिलता था वह पूरा हवाला के माध्यम से ही मिलता था। हर बार शोएब लाला द्वारा अलग नंबर का उपयोग किया जाता था। सान्याल बाने द्वारा उक्त फैक्ट्री में अवैध मेफा ड्रोन बनाने के बाद एक-एक किग्रा के पैकेट बनाकर उनपर टेपिंग करके फिर एक प्लास्टिक के बोर में 20 किग्रा के 20 पैकेट रखकर उसको पैक किया जाता था।

आराम करने फैक्ट्री के पास लिया था फ्लैट

अमित ने अपने बयानों में बताया कि फैक्ट्री में तैयार ड्रग शोएब लाला और हरीश लेकर चले जाते थे। कई बार ट्रक और कार से आते थे और कहां लेकर जाते थे इसकी कोई जानकारी अमित चतुर्वेदी को नहीं रहती थी। एनसीबी अधिकारी के पूछने पर अमित ने बताया की शोएब खान पठान के कहने पर एक फ्लैट D-503, देवधर स्प्रिंग वैली, कटारा हिल्स, जिला भोपाल में 15 हजार रूपए के किराए पर लिया था। यह फ्लैट मालिक सौरभ श्रीवास्तव से एक दलाल आशीष गर्ग के द्वारा किराये पर लिया गया। फैक्ट्री पर काम करने के बाद आराम करने के लिए इस फ्लैट का इस्तेमाल किया जाता था।

करोड़ों रुपए की खरीद फरोख्त के दस्तावेज मिले

अमित चतुर्वेदी के घर की तलाशी के दौरान एनसीबी को दस्तावेज मिले। जिसमे मेफा ड्रोन बनाने संबंधी केमिकल एवं उपकरणों की खरीद-फरोख्त कागजात मिले। जिसके बारे में पूछने पर अमित चतुर्वेदी ने बताया कि उसका फार्मासिस्ट का काम रहता था। जिसकी आड़ में अवैध मेफा ड्रोन बनाने प्रयोग आने वाले केमिकल एवं उपकरण की खरीदी अमित चतुर्वेदी के द्वारा उक्त फैक्ट्री हेतु की गयी थी। जिसका लेन-देन अमित चतुर्वेदी द्वारा किया जाता था।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 April 2025
भोपाल सेंट्रल जेल से पेशी के लिए अपराधियों को न्यायालय लेकर पहुंचे नेहरू नगर पुलिस लाइन से पुलिस बाल के साथ मारपीट करने के 3 आरोपियों को भोपाल जिला न्यायालय…
 10 April 2025
मप्र की करीब 550 पंचायतों को अब स्मार्ट पंचायत बनाने की तैयारी है। इस कैटेगरी में वह पंचायतें शामिल होंगी, जिनमें सड़क, बिजली, पानी की पर्याप्त व्यवस्था के साथ सीवेज…
 10 April 2025
हाईवे अपग्रेडेशन - केंद्रीय मंत्री गडकरी के सामने आज धार में भी यह मुद्दा उठाएंगे सीएम मोहन यादवराज्य सरकार ने केंद्र सरकार से प्रदेश के सात ऐसे हाईवे को अपग्रेड…
 10 April 2025
प्रदेश के पहले ग्लोबल स्किल पार्क की ब्रांड वैल्यू को स्थापित करने के साथ ही इसी साल यहां सौ फीसदी सीटों को भरा जाए। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से…
 10 April 2025
ग्वालियर के खासगी बाजार में एक इमारत में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर एक के बाद एक 5 एलपीजी सिलेंडर फटे। आग बुझाने की कोशिश कर रहे दो…
 10 April 2025
गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन में ईवीएम का मुद्दा उठा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार ने ऐसी तकनीक बनाई है, जिससे उन्हें फायदा हो…
 10 April 2025
कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में बुधवार को एक चौंकाने वाला और दुर्लभ मामला सामने आया, जब एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। इनमें दो बेटियां और दो…
 10 April 2025
7 अप्रैल को पटना में 'पलायन रोको-रोजगार दो' रैली में राहुल गांधी के बयान ने संगठन को नई दिशा में ले जाने का संकेत दिया है। राहुल के इस भाषण…
 10 April 2025
वक्फ बिल के विरोध में गुरुवार को भोपाल में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड प्रदर्शन करेगा। दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर यह प्रदर्शन होगा। इसमें…
Advt.