आज बाजार का हाल
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट में गिरावट दिख रही है। 9.38 बजे सेंसेक्स 256 अंक यानी 0.33% की गिरावट के साथ 77,361 अंक पर है। निफ्टी 50 इंडेक्स भी 67 अंक की गिरावट के साथ 23,524 अंक पर आ गया। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयरों में 3.5 फीसदी तक गिरावट आई है जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील तेजी के साथ खुले।