भोपाल के इतवारा में एक घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया। इससे घर में आग लग गई। आगजनी की घटना रात 8 बजे की है। करीब 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर फतेहगढ़, यूनानी सफाखाना और पुल बोगदा से एक दर्जन दमकलें और टैंकर पहुंचे।
इतवारा के कोड़ी मंदिर के पास लगी। आसपास के फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया। हालांकि, देर तक धुआं उठता रहा। इस कारण मौके पर ही दमकलें मौजूद है।
आग लगने की वजह सामने नहीं आई जानकारी के अनुसार, टीन शेड के मकान में आग लगी थी। इस कारण आग पर काबू पाने में मशक्कत करना पड़ी। फायरमैन आसपास की बिल्डिंग पर पहुंचे और फिर आग में पानी डाला। इसके बाद आग बुझ सकी। फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।
इससे पहले एमपी नगर जोन-2 में रेल ट्रैक किनारे झाड़ियों में आग लग गई। गुरुवार दोपहर में आग लगी, जिसे दमकलों की मदद से बुझाया जा सका। जिस जगह आग लगी, उससे करीब 100 फीट की दूरी पर ही ट्रेन खड़ी थी। इधर, दाना पानी इलाके में भी आग लगने की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची। यहां ट्रांसफॉर्मर में आग लगी थी।
आग लगने की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कोई जलती हुई वस्तु फेंकने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड अगर समय पर नहीं पहुंचती तो आग ज्यादा फैल सकती थी।
आग से पौधे झुलसे आग लगने की वजह से ट्रैक किनारे सैकड़ों पौधे झुलस गए। कई पेड़ तो पूरी तरह से जल गए। बता दें कि पिछले साल ही रेलवे ने रेल ट्रैक और गौतम नगर की मेन रोड किनारे बाउंड्री वॉल बनवाई थी। पिछले साल भी यहां पर आग लगी थी।