असमंजस की स्थिति में पाकिस्तान, जानें क्यों अभी तक नहीं किया टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान

Updated on 02-05-2024 01:31 PM
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर चिंताओं के कारण मई के अंत तक अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम का खुलासा टाल दिया है। पीसीबी के एक सूत्र के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा 23 या 24 मई को अपनी विश्व टी20 कप टीम की घोषणा करने की उम्मीद है, जो आईसीसी की समय सीमा के अनुरूप है, जिसके तहत टीमें विश्व कप तकनीकी समिति की मंजूरी के बिना अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं।

चार खिलाड़ी चल रहे चोटिल

पाकिस्तान क्रिकेट प्रबंधन और चयनकर्ता विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ ही आजम खान, इरफान खान नियाजी और हारिस रऊफ की चोटों से चिंतित हैं। चयनकर्ता गुरुवार को आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा करेंगे। अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने अपनी विश्व कप टीमों की घोषणा कर दी है।

24 मई तक हो सकता है बदलाव

इस मामले की जानकारी रखने वाले ने कहा, ‘टीम चयन में देरी से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ये सभी टीमें 24 मई तक अपनी पूरी टीम बदल सकती हैं, उसके बाद तकनीकी समिति की मंजूरी से फिटनेस या चोट के आधार पर ही बदलाव की अनुमति दी जा सकती है। इसीलिए पीसीबी और चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड में पहले मैच के बाद तक इंतजार करने का फैसला किया है।’सूत्र ने यह भी बताया कि चयनकर्ता बाबर आजम और अन्य खिलाड़ियों को विश्व कप टीम की घोषणा से पहले ड्रेसिंग रूम में पहले जैसा सामंजस्य बिठाने और फिर से स्थापित करने के लिए अतिरिक्त समय देना चाहते थे। सूत्र ने कहा, 'फिलहाल हमने जनसंपर्क और प्रचार उद्देश्यों के लिए आईसीसी को एक अनंतिम टीम भेजी है।'

आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज के लिए संभावित टीम इस प्रकार है- बाबर आजाम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, इरफान खान नियाजी, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, उसामा मीर, अबरार अहमद, मुहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह , अब्बास अफरीदी और आमिर जमाल।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 May 2024
नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने खेल से संन्यास लेने का मन बना लिया है। उन्होंने गुरुवार, 16 मई को इस बात का ऐलान किया है कि…
 16 May 2024
नई दिल्ली: क्रिकेट एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का कुछ हिस्सा अमेरिका में हो रहा है। 2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक्स में क्रिकेट वापसी कर…
 16 May 2024
नेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन कप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज भारत में पहली बार किसी कॉम्पिटिशन…
 16 May 2024
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई साउथ अफ्रीकी टीम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। टीम में केवल एक अफ्रीकी अश्वेत खिलाड़ी को शामिल किए जाने को लेकर…
 16 May 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में बुधवार को पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। गुवाहाटी में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और राजस्थान के…
 16 May 2024
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। टीम के स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी ​​​​​​छेत्री ने इसकी जानकारी 16 मई को अपने…
 15 May 2024
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के मौजूदा मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका को लेकर उत्सुक हैं। टी20 विश्व…
 15 May 2024
पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज 2-1 से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 178…
 15 May 2024
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL-2024 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।…
Advt.