'राम सेतु' से भी गई गुजरी निकली 'बड़े मियां छोटे मियां', नौ दिनों में 'मैदान' चारों-खाने चित

Updated on 20-04-2024 05:18 PM
अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की 'मैदान' बॉक्‍स ऑफिस पर डिजास्‍टर बन चुकी है। दोनों ही फिल्‍मों का हाल इतना बुरा है कि सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी के कारण शोज कैंसिल करने पड़ रहे हैं। 8 दिनों के पहले हफ्ते, ईद और रामनवमी की छुट्टी के बावजूद ये दोनों फिल्‍में पिट गई हैं। इतना ही नहीं, 'बड़े मियां छोटे मियां' की हालत तो अक्षय कुमार की सुपर फ्लॉप 'राम सेतु' से भी बुरी है।

अली अब्‍बास जफर के डायरेक्‍शन में बनी 'बड़े मियां छोटे मियां' अपने पहले हफ्ते में सिनेमाघरों में 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई। हालांकि, sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्‍म ने 9वें दिन यह आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन इससे कोई बहुत फायदा नहीं होने वाला है। अपने दूसरे शुक्रवार को फिल्‍म ने 1.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। देश में इसका टोटल कलेक्‍शन अब 51.40 करोड़ रुपये है। जबकि इसमें करीब 1 करोड़ रुपये तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्‍नड़ वर्जन से है।

'राम सेतु' से भी पिछड़ गई 'बड़े मियां छोटे मियां'

अक्षय कुमार की यह लगातार 8वीं फिल्‍म है, जिसने फ्लॉप का स्‍वाद चखा है। उनकी 2022 में रिलीज 'राम सेतु' ने भी 9 दिनों में 64.20 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि 'बड़े मियां छोटे मियां' इससे भी 13 करोड़ पीछे है। जबकि इस एक्‍शन फिल्‍म का बजट 350 करोड़ रुपये है। लागत और कमाई का अंतर यही बताता है कि यह 2024 की सबसे बड़ी डिजास्‍टर साबित हो चुकी है। इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में भी बहुत निराश किया है। 9 दिनों में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्‍म ने ग्‍लोबल मार्केट में महज 88 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है।

'मैदान' ने 9वें दिन कमाए सिर्फ 1.40 करोड़ रुपये

दूसरी ओर, अजय देवगन की स्‍पोर्ट्स ड्रामा फिल्‍म 'मैदान' का हाल इससे भी बुरा है। तापसी पन्‍नू से लेकर तमाम लोग जहां फिल्‍म की तारीफ कर रहे हैं, वहीं इस फिल्‍म ने 9 दिनों में सिर्फ 29.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। अपने दूसरे शुक्रवार को फिल्‍म ने 1.40 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, 'बड़े मियां छोटे मियां' की तुलना में 'मैदान' कम कमाई में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने में ज्‍यादा बेहतर साबित हो रही है। लेकिन 100 करोड़ के बजट के कारण यह भी डिजास्‍टर साबित हो चुकी है।

'मैदान' का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन

'मैदान' का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन नौ दिनों में करीब 42 करोड़ रुपये है। जैसे हालात हैं, अमित शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म देश में 50 करोड़ रुपये से अध‍िक का लाइफटाइम कलेक्‍शन करती हुई दिख रही है, जबकि 'बड़े मियां छोटे मियां' 75 करोड़ के आसपास कमाई कर पाएगी। दोनों ही फिल्‍मों को अब घाटे से उबरने के लिए OTT रिलीज और सैटेलाइट राइट्स के भरोसे रहना होगा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 04 May 2024
एक्टर अध्ययन सुमन ने संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' से एक्टिंग में वापसी करते हुए, कई सारी चीजों पर बात की है। 2008 में दो अच्छी फिल्मों की सफलता के…
 04 May 2024
मनीषा रानी ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' से लोगों को इस कदर दीवाना बनाया है कि घर-घर में उन्हें लोग पहचानते हैं और उन्हें प्यार करते हैं। मनीषा हाल ही…
 04 May 2024
शेखर सुमन इस वक्त संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही उन्होंने साल 1984 में आई अपनी फिल्म 'उत्सव' के वक्त का एक किस्सा…
 04 May 2024
साल 2012 में फिल्म आई थी, 'हीरोइन', जिसे मधुर भंडारकर ने डायरेक्टर किया था और करीना कपूर अहम भूमिका में नजर आई थीं। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म…
 04 May 2024
साल के पहले चार महीने बीतने के बाद भी कोई बॉलिवुड पिछले साल 'पठान' और 'जवान' जैसा जादू नहीं चला पाई है। बीते साल चार बॉलिवुड फिल्मों 'पठान', 'गदर 2',…
 04 May 2024
क्या आप जानते हैं कि आज की डेट में OTT की दुनिया का हाइएस्ट पेड स्टार कौन है? वह स्टार कौन है, जो OTT की दुनिया में सबसे ज्यादा नोट…
 03 May 2024
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं लेकिन अभी वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी सेट से पहले एक तस्वीर लीक हुई थी…
 03 May 2024
'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' को लेकर बीच में खबर आई थी कि ये इस साल नहीं आएगा। लेकिन बाद में खुद मेकर्स ने खुलासा किया कि जून के पहले…
 03 May 2024
ब्रिटनी स्पीयर्स की एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इस तस्वीर में यामी सिंगर बेडशीट से लिपटी नजर आ रही हैं। खबर है कि लॉस…
Advt.