टी-20 वर्ल्डकप में आतंकी हमले की धमकी : IS खोरासान ने वेस्टइंडीज को वीडियो भेजा

Updated on 06-05-2024 12:54 PM

पाकिस्तान-अफगानिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठन IS खोरासान ने टी-20 वर्ल्डकप के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी है। त्रिनिदाद और टोबागो के प्रधानमंत्री कीथ राउली ने बताया कि आतंकी संगठन ने कई देशों को वीडियो मैसेज भेजे हैं, इनमें वेस्टइंडीज भी शामिल है।

टी-20 वर्ल्डकप वेस्टइंडीज और अमेरिका में 2 जून से 29 जून तक खेला जाएगा। इंडिया के सभी लीग मैच अमेरिका में होने हैं। इसके बाद अगर टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करती है तो उसे ये मुकाबले वेस्टइंडीज में खेलने होंगे।

सवाल-जवाब में वर्ल्डकप और आतंकी धमकी...

आतंकी संगठन ने धमकी में क्या कहा?
प्रो-इस्लामिक स्टेट के मीडिया ने कई देशों में स्पोर्ट्स इवेंट्स के दौरान हिंसा की धमकी दी है। IS खोरासान की अफगानिस्तान-पाकिस्तान ब्रांच ने प्रोपेगैंडा चैनल नशीर-ए-पाकिस्तान के जरिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है। इसमें समर्थकों से अपील की गई है कि वे इन देशों में हमलों के लिए साथ दें।

वेस्टइंडीज सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?
क्रिकेट वेस्टइंडीज के CEO जॉनी ग्रेव्स ने क्रिक बज से कहा, "हम अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम यह निश्चित करेंगे कि वर्ल्डकप के दौरान होस्ट देशों और शहरों में लगातार निगरानी हो और हम किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार रहें।"


वर्ल्डकप के दौरान वेस्टइंडीज में कहां-कहां मैच होंगे?
वेस्टइंडीज में एंटीगुआ और बरबूडा, बारबडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट, ग्रेनाडाइंस, त्रिनदाद और टोबागो में वर्ल्डकप मैच होंगे। अमेरिका में फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और टेक्सास में मुकाबले खेले जाएंगे।

क्या वर्ल्डकप के को-होस्ट अमेरिका को भी धमकी मिली?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक अमेरिका में वर्ल्डकप के दौरान हमले की धमकी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

टीम इंडिया वर्ल्डकप के दौरान अमेरिका-वेस्टइंडीज में कहां-कहां खेलेगी?
टीम इंडिया ग्रुप ए में शामिल है। इस ग्रुप में कनाडा, अमेरिका, पाकिस्तान और आयरलैंड शामिल हैं। इस ग्रुप के सभी लीग मैच अमेरिका में होंगे। टीम इंडिया अगर इस ग्रुप में पहले या दूसरे नंबर पर रहती है तो सुपर 8 मुकाबलों के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।

सुपर 8 के सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में होंगे। इसके बाद 2 सेमीफाइनल और फाइनल भी वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप में टोटल कितने मैच, अमेरिका और वेस्टइंडीज में कितने मुकाबले होंगे?

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप, नॉकऑउट और फाइनल को लेकर कुल 55 मैच खेले जाएंगे। इसमें से 39 मैच वेस्टइंडीज में और 16 अमेरिका में होंगे। सभी नॉकऑउट और फाइनल मैच वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 May 2024
​आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए बहुत ही खराब रहा। फ्रेंचाइजी नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी थी, लेकिन 14 लीग मैचों में से उसे सिर्फ 4 में जीत…
 18 May 2024
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्ग्ज और कोच रह चुके जस्टिन लैंगर ने भारती टीम के कोच बनने पर अपना बयान दिया है। लैंगर का मानना है कि भारत…
 18 May 2024
मुंबई: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और मौजूदा कोच मार्क बाउचर के बीच उनके भविष्य को लेकर बातचीत हुई। लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस…
 18 May 2024
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिंक पंड्या पर IPL के इस सीजन में तीन मैचों में स्लो ओवर-रेट के लिए शुक्रवार को एक मैच का बैन लगाया गया। यह फैसला शुक्रवार…
 17 May 2024
नई दिल्ली: भारत और आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर शेयर एक वीडियो में अपनी निजी जिंदगी और टीम के हालिया प्रदर्शन के बारे में…
 17 May 2024
कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन शरत कमल और मनिका बत्रा पेरिस ओलिंपिक के लिए छह सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम का नेतृत्व करेंगे। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) ने गुरुवार को टीम…
 17 May 2024
IPL में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स की ओर से टॉम कोहलर-कैडमोर ने डेब्यू किया। वे डेब्यू मैच में अपने खेल से प्रभावित करने में तो ज्यादा सफल नहीं रहे, लेकिन…
 17 May 2024
हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66 वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट…
 17 May 2024
IPL-2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच गुरुवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। गुजरात का इस सीजन का यह आखिरी मैच था। पिछले दो IPL…
Advt.