अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, दो घरों से शराब-लहान बरामद...

Updated on 25-04-2024 05:49 PM

कोरबा । विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग भी अब शराब बनाने और बेचने के कारोबार से तौबा कर रहे हैं। उनके द्वारा इस अवैध कारोबार की खिलाफत की जा रही है। यह खुलासा उस वक्त हुआ, जब आबकारी की टीम ने गुडरूमुड़ा के दो घरों में दबिश दी। वहीं टीम की मदद के लिए बिरहोर जनजाति की महिलाएं सामने आई। उनकी मदद से टीम  ने घर की तलाशी लेते हुए न सिर्फ 22 लीटर शराब जब्त की। बल्कि 1400 किलो महुआ लहान को भी नष्ट कर दिया।
कलेक्टर अजीत वसंत ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब सहित तमाम मादक पदार्थों के कारोबार पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देश पर अमल करने आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी ने वृत्त प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिया है।  

इसी कड़ी में कटघोरा वृत्त की टीम को कामयाबी मिली। दरअसल, वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक आशीष उप्पल को गुडरूमुड़ा के ग्रामीणों से गांव में रहने वाले दो परिवार द्वारा बड़े पैमाने पर शराब बनाने और बेचने की शिकायत मिल रही थी, जबकि गांव में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति में शामिल बिरहोर समुदाय के लोगों ने इस अवैध कारोबार से तौबा कर चुका था।
इस परिस्थिति में गांव के माहौल पर बुरा असर पड़ रहा था। वृत्त प्रभारी उप्पल ने मामले से सहायक आयुक्त को अवगत कराया। सहायक आयुक्त के निर्देश पर एसआई उप्पल  के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। टीम ने जैसे ही गांव में रहने वाली कवली बाई यादव (67 वर्ष) व शालिनी (23 वर्ष) के घर दबिश दी।
इसकी भनक गांव की अन्य महिलाओं को लग गई। वे भारी संख्या में मौके पर जा पहुंची। उनकी मदद से आबकारी अमले ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों घरों से 22 लीटर महुआ शराब के अलावा अलग-अलग बर्तनों में 1400 किलो महुआ लहान बरामद हुआ।

टीम ने ग्रामीणों के सामने ही महुआ लहान को नष्ट कर दिया। मामले में वैधानिक कार्रवाई उपरांत आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है। कार्रवाई में मुख्य आबकारी आरक्षक अजय तिवारी, राजीव जायसवाल, आरक्षक दसराम सिदार, सुरेश यादव, महिला नगर सैनिक अंबिका सांडे व दीपक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2024
कोरबा। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी मतदान केंद्रों के लिए बस के माध्यम से मतदान दल सुरक्षा कर्मियों के साथ रवाना होकर मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगी है।…
 06 May 2024
सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू सहित अन्य अधिकारियों ने वीडियो संदेश के माध्यम से सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सभी मतदाताओं से मंगलवार 7 मई को लोकसभा चुनाव…
 06 May 2024
रायपुर। ईडी ने सोमवार को रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को विशेष कोर्ट पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। टुटेजा अब 20 मई…
 06 May 2024
सारंगढ़-बिलाईगढ़ । मतदान के पूर्व लोकसभा रायगढ़ के सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह ने सरिया के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। प्रेक्षक सिंह ने   मतदान केन्द्र में बुनियादी सुविधा पेयजल, पंखा,…
 06 May 2024
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ के जनरल आब्जर्वर आईएएस डॉ अंशज सिंह, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू, सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वय वासु जैन, डॉ स्निग्धा तिवारी, डॉ वर्षा…
 06 May 2024
सारंगढ़-बिलाईगढ़। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 7 मई को तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने जा रहा है। इसी कड़ी में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के मतदान अधिकारियों में गजब…
 06 May 2024
रायपुर। राधिका खेड़ा और मीडिया सेल प्रमुख सुशील आंनद के बीच विवाद को लेकर राजीव भवन में कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें सुशील आनंद शुक्ला और महिला प्रवक्ता में शामिल…
 06 May 2024
बलौदाबाजार। लोकसभा निर्वाचन 2024 कार्य को सुचारू संपन्न कराने के लिए आज जिले में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के…
 04 May 2024
रायपुर। विशेष अदालत ने चर्चित शराब घोटाले में आरोपी अनवर ढेबर की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अनवर की तरफ से वकीलों ने लगभग ढाई सौ पेज की जमानत अर्जी…
Advt.