साइबर क्राइम और वित्तीय साक्षरता पर जिला पंचायत सूरजपुर में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Updated on 06-05-2025 11:26 AM

सूरजपुर। जिला पंचायत सूरजपुर के सभागार में साइबर क्राइम और वित्तीय साक्षरता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव और वित्तीय जागरूकता के प्रति सचेत करना था। कार्यशाला की जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में इसका संचालन जिला एनआरएलएम टीम के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम में खगेन्द्र कुमार, राज्य वित्तीय समावेशन समन्वयक, माइक्रोसेव कंसल्टिंग लिमिटेड एवं नीति आयोग के डेवलपमेंट पार्टनर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, बैंक प्रबंधक, (साइबर सेल) से  विनोद सारथी ने प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की। उन्होंने साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों जैसे - फर्जी ओटीपी, लिंक, मोबाइल एप्लिकेशन और कॉलिंग फ्रॉड आदि से सावधान रहने के उपायों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यशाला में एनआरएलएम के पीआरपी एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से डाक सेवक सहित वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। खगेन्द्र कुमार ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा केवल तकनीकी विषय नहीं, बल्कि एक अनिवार्य जीवन-कौशल है।

उन्होंने बताया कि पासवर्ड साझा न करना, अंजान लिंक पर क्लिक न करना और बैंक प्रतिनिधि बनकर आए किसी भी व्यक्ति को जानकारी न देना जैसे सावधानियां अपनाकर हम साइबर धोखाधड़ी से स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। इस प्रकार की कार्यशालाएं न केवल ग्रामीण समुदाय को जागरूक करती हैं, बल्कि उन्हें सशक्त भी बनाती हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों को लगातार आयोजित करने की बात कही। कार्यशाला के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों के साथ संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने जो कुछ सीखा, उसका प्रस्तुतीकरण (प्रेजेंटेशन) भी किया गया, जिससे प्रतिभागियों की समझ और जागरूकता का आकलन किया जा सका।  फिर पीआरपी इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी को  जनपद पंचायत स्तर में देंगे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 May 2025
कोरिया। जिले में मनाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप जन समस्याओं पर त्वरित निराकरण की दिशा में प्रशासन द्वारा लगातार ठोस कदम उठाए जा…
 07 May 2025
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर प्रदेशभर में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के धरसीवा ब्लॉक के ग्राम परसतराई के शासकीय…
 07 May 2025
अम्बिकापुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप आमजनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा जरूरतमंद वर्गों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए…
 07 May 2025
रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में तेलीबांधा तालाब परिसर में क्विज एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आम लोगों की भीड़ उमड़ी रहीं। उत्साह के साथ लोगों ने बढ़कर-चढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा…
 07 May 2025
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले के किसानों को ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन-तिलहन लगाकर कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा…
 07 May 2025
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासन और जनता के मध्य सीधे संवाद के लिए सुशासन तिहार का आयोजन 08 अप्रैल से 31 मई तक पूरे प्रदेश…
 07 May 2025
जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, सेतु विभाग,गृह निर्माण मंडल और मेडिकल विभाग के सी जी एम एस सी…
 07 May 2025
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना नियम में 2012 यथा संशोधित 2025 के तहत वृद्धजनों एवं दिव्यांगों के साथ-साथ अब विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को भी तीर्थ यात्रा कराने का नियम बनाया…
 07 May 2025
जशपुरनगर। राज्य में शासन-प्रशासन को संवेदनशील, जनोन्मुखी और पारदर्शी बनाने के साथ ही जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार-2025 का आयोजन किया जा रहा है।…
Advt.