उद्योगों के कर्मचारियों के लिए बनेगी टाउनशिप, 1362 फ्लैट बनाए जाएंगे

Updated on 14-11-2024 12:07 PM

इंदौर । पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी-अफसरों को इंदौर और आसपास के शहरों से अपडाउन न करना पड़े, इसलिए मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) उद्योगों के समीप ही आवासीय टाउनशिप तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है।


दरअसल केंद्र सरकार की मंशा है कि औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए उसी क्षेत्र में आवासीय सुविधाएं विकसित की जाए ताकि उन्हें कार्यस्थल तक जाने में परेशानी न हो।


टाउनशिप विकसित की जाएगी


इसलिए एमपीआईडीसी ने दो प्रोजेक्ट का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को भेजा है। जिसमें इंदौर जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं वाली आवासीय सोसायटियों की तर्ज पर पीथमपुर में टाउनशिप विकसित की जाएगी।


पीथमपुर के सेक्टर-1 और 6 में दो टाउनशिप में बनने वाली 22 इमारतों में 1362 फ्लैट तैयार किए जाएंगे। टाउनशिप परिसर में गार्डन, सीसीटीवी सर्विलांस, पार्किंग, चौड़ी सड़कें, प्ले जोन, लिफ्ट, फायर सेफ्टी आदि सुविधाएं मिलेंगी। पीथमपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत टाउनशिप विकसित की जाएंगी। प्रयोग सफल होने पर प्रदेश के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी इसे लागू किया जाएगा।


लोग रोज अपडाउन करते हैं


पीथमपुर में एक हजार से अधिक उद्योग संचालित किए जा रहे हैं। इन उद्योगों में मप्र सहित अन्य प्रदेशों से आए लाखों कर्मचारी काम करते हैं। इनमें से एक लाख से अधिक लोग इंदौर, राऊ और महू से अपडाउन करते हैं। हर वर्ष इस औद्योगिक क्षेत्र में सात फीसद की दर से कर्मचारियों की बढ़ोतरी हो रही है।


एमपीआईडीसी ने इन्हीं बिंदुओं को लेकर कुछ समय पहले सर्वे किया था, जिसमें पता चला कि पीथमपुर में इन कर्मचारियों के लिए किफायती बजट में 15 से 20 हजार घरों की जरूरत है। इधर पीथमपुर के आसपास निजी कॉलोनियों में जमीन के दाम आसमान छू रहे हैं।


आवासीय टाउनशिप की प्लानिंग


श्रमिकों को मलिन बस्तियों और अवैध बस्तियों में अस्वच्छ परिस्थितियों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इसलिए एमपीआईडीसी ने पीथमपुर के सेक्टर-1 और 6 में आवासीय टाउनशिप की प्लानिंग की है।


हाल ही में इन दोनों टाउनशिप का मसौदा तैयार कर स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा गया है। संभवत: आगामी वर्ष में इन प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। दोनों टाउनशिप में गार्डन, सीसीटीवी सर्विलांस, पार्किंग, प्ले जोन, लिफ्ट, फायर सेफ्टी जैसी अनेक सुविधाएं रहेंगी।


दो प्रोजेक्ट का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा


केंद्र सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास के साथ ही आवासीय क्षेत्र विकसित करने के लिए प्रस्ताव मांगा था ताकि उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारी पास में ही निवास कर सकें। इसके बाद हमने दो प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। पीथमपुर में यह प्रोजेक्ट सफल होते ही प्रदेश के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी शुरुआत करेंगे। - राजेश राठौर, कार्यकारी निदेशक, एमपीआईडीसी


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 November 2024
भोपाल । मध्य प्रदेश के 55 जिलों की 428 तहसीलों में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 15 नवंबर से राजस्व महा अभियान 3.0 शुरू होने जा रहा है। यह…
 14 November 2024
जबलपुर । जिले में महिला अपराध से जुड़ी तीन घटनाएं हुई। तीनों घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्र की हैं। पनागर में एक बालिका के साथ स्वजन ने दुष्कर्म किया। मदनमहल थाना क्षेत्र…
 14 November 2024
ग्वालियर। थाटीपुर इलाके में रहने वाला एक फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी कंपनी के करीब 20.32 लाख रुपए चोरी कर ले गया। वह पत्नी को ऐश करवाना चाहता था, इसलिए इतनी अधिक…
 14 November 2024
 इंदौर । इंदौर शहर में बुजुर्गों के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा पहली बार सीनियर सिटीजन कांप्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। नए साल में इस कांप्लेक्स की सुविधा…
 14 November 2024
इंदौर । पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी-अफसरों को इंदौर और आसपास के शहरों से अपडाउन न करना पड़े, इसलिए मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) उद्योगों के समीप ही…
 14 November 2024
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर इन दिनों ट्रेन से उतरते समय फिसलने की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। रविवार 10 नवंबर को समता एक्सप्रेस से उतरते समय एक महिला बिंदु परिहार…
 14 November 2024
जगदलपुर। शहर से 40 किमी दूर किलेपाल के पास गुरुवार की तड़के एक एंबुलेंस और ट्रक में हुई भिड़ंत में एंबुलेंस सवार डाक्टर मनोज पांडे और ड्रेसर राजकुमार ने मौके पर…
 14 November 2024
इंदौर । सड़क पर गड्ढा आने के कारण दुल्हन के घर के आगे जाकर गाने न बजाना डीजे वाले को भारी पड़ गया। गुस्साए दूल्हे के साथियों ने डीजे वाले की…
 14 November 2024
 इंदौर । सीरियल लूट के आरोपितों का तीसरे दिन भी पता नहीं चला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कड़ियां जोड़ रही है। अंतिम लोकेशन उज्जैन की मिली है। ताजा फुटेज में उज्जैन…
Advt.