टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुकीं आरती सिंह इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में हैं। बीते दिनों उनके भाई कृष्णा अभिषेक ने अपनी बहन की प्रेग्नेंसी का जिक्र किया। बस फिर क्या था! देखते ही देखते ये खबर वायरल हो गई कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं! अब इस पर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ये भी बताया है कि उनके घर में बच्चे की किलकारी आखिर कब गूंजेगी।Arti Singh ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों का खंडन करते हुए इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा, 'कृष्णा भैया के शब्द प्यार और एक्साइटमेंट से भरे हुए थे। एक जिज्ञासा- वो कब मामू बनेंगे? उन्होंने मजाक में कहा, 'जल्दी सुनाओ, वो कब आ रहा है!' लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं प्रेग्नेंट हूं।' आरती सिंह का इंस्टाग्राम पोस्ट
आरती ने आगे कहा, 'और हां, उन्होंने ये बहुत प्यार से कहा था। चलो इसे इनडायरेक्ट मेनिफेस्टेशन कहते हैं- ऊपरवाले की दया से, जब भगवान चाहेगा, तब हो जाएगा। तब तक, दीपक और मैं हमारी जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं। और जब भी सही वक्त आएगा, कृष्णा भैया की फाइनली मामा बनने की ख्वाहिश पूरी हो जाएगी। आपका प्यार और आशीर्वाद देते रहें।'
कृष्णा अभिषेक ने क्या कहा था
बता दें कि
कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में पपाराजी से मजाक-मजाक में कहा था कि 'हमको न्यूज सुनाओ वो कब आ रहा है।' फिर वो आरती की तरफ इशारा करते हुए हाथ से ही बच्चे को गोद में झूलाने का इशारा करते हैं। इसके बाद ही चर्चा होने लगी कि क्या आरती गुड न्यूज सुनाने वाली हैं!
11 महीने पहले हुई थी शादी
आरती इस वक्त 39 साल की हैं। उन्होंने 11 महीने पहले बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की थी। इनकी अरेंज्ड मैरिज हुई है। आरती सोशल मीडिया पर पति संग ढेर सारी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।