यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मुंबई इंडियंस के लिए यह प्लेऑफ में जगह पक्की करने का मौका है। वहीं, दिल्ली को बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। हार्दिक पंड्या की टीम के पास अभी 14 अंक हैं और वह तालिका में चौथे स्थान पर है। दिल्ली 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। अगर मैच रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। ऐसे में दोनों टीमों के अंतिम मैच से प्लेऑफ की आखिरी टीम का फैसला होगा।