निशातपुरा स्टेशन की पहली एंट्री और नई स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण शुरू हो गया है। इसके लिए रेल मंडल को तीन करोड़ रुपए का बजट मिल चुका है। अक्टूबर तक बिल्डिंग तैयार होने की उम्मीद है। यह एंट्री द्वारका नगर के सामने कोच फैक्ट्री की ओर बन रही है। इससे द्वारका नगर, कृष्णा नगर, राजेंद्र नगर, कोच फैक्ट्री रोड, इंडस, पार्श्व स्तुति, अयोध्या बायपास और मिनाल एरिया की 15 से ज्यादा कॉलोनियों के दो लाख लोगों को निशातपुरा स्टेशन से ट्रेन पकड़ना आसान हो जाएगा।
अभी ढाई से तीन किमी का चक्कर
वर्तमान में जो फुट ओवर ब्रिज स्टेशन पर है, उसे भी नई एंट्री से जोड़ा जाएगा। इससे निशातपुरा एरिया के लोग छोला की तरफ आसानी से आ-जा सकेंगे। अभी जो लोग कोच फैक्ट्री के पीछे की कॉलोनियों में रहते हैं, उन्हें छोला की ओर जाने के लिए ढाई से तीन किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। उन्हें कोच फैक्ट्री रोड से होते हुए भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की तरफ से जाना होता है। इसमें आधे घंटे तक का समय लग जाता है।