कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा मौत मामले में फिर घिरे दिग्विजय, भाई ने की थाने में शिकायत, उन्हीं के कहने पर दबाई जांच

Updated on 20-05-2025 11:45 AM

कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की मौत का मामला 28 साल बाद फिर से चर्चा में है। सोमवार को उनके भाई अनुराग मिश्रा शिकायत दर्ज कराने टीटी नगर थाने पहुंचे। उन्होंने थाने में दिए गए शिकायती आवेदन में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, उनके भाई, और तत्कालीन तीन जांच अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अनुराग मिश्रा ने कहा कि तत्कालीन विवेचना अधिकारियों ने जानबूझकर लापरवाही की। इसी का नतीजा है कि इतने साल बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला।

पूर्व सीएम और उनके भाई पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आपराधिक षड्यंत्र के कारण हत्या को आत्महत्या में बदला गया। अनुराग मिश्रा ने जांच में लापरवाही बरतने वाले तत्कालीन जांच अधिकारी महेंद्रसिंह करचुली, केएस सिंह, एसएम जैदी, डॉ. डीके सतपथी, और शासकीय अधिकारी डॉ. योगीराज शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाने में दिए अपने शिकायती आवेदन के साथ कोर्ट की ऑर्डरशीट की कॉपी भी संलग्न की।

कोर्ट ने खारिज की थी खात्मा रिपोर्ट

  • 16 अप्रैल 2025 को पुलिस ने खात्मा रिपोर्ट पेश की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जांच में गंभीर खामियां पाईं।
  • मृतका के मृत्यु पूर्व बयान की मेडिकल पुष्टि नहीं की गई।
  • बयान के समर्थन में जो कागज के टुकड़े मिले, उनकी भी जांच नहीं कराई गई।
  • घटनास्थल से कोई फिंगरप्रिंट नहीं लिया गया।
  • पुलिस ने वर्ष 2000 में केस की फाइल बंद की। खात्मा रिपोर्ट 19 साल तक कोर्ट में पेश नहीं की।
  • घटना के समय सरला मिश्रा ने जिस लैंडलाइन से कॉल किया था, उसकी कॉल डिटेल नहीं निकाली गई।

हत्या को आत्महत्या दिखाया

अनुराग मिश्रा ने कहा कि बहन की मौत के मामले में जिन अधिकारियों ने लापरवाही की, उन सभी की भूमिका की जांच हो। पूर्व सीएम और उनके भाई के दबाव के कारण पूरी जांच दबा दी गई। इसलिए इनके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए। जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 May 2025
आपका सामान 5 दिन पहले भी जब्त किया गया था। आज फिर सामान सड़क पर लगाकर खड़े हो गए। आप लोग मानते क्यों नहीं? जहांगीराबाद इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ…
 22 May 2025
राजधानी में कॉलेज छात्राओं से सामने आए ​लव-जिहाद के मामले में फंडिंग के एंगल की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने हाल ही…
 22 May 2025
यह तस्वीर जेके रोड की शाम 5 बजे की है। मेन रोड के सेंट्रल वर्ज पर कचरे के ढेर लगे हैं। ऐसी तस्वीर सिर्फ जेके रोड पर नहीं दिखी। शहर…
 22 May 2025
उज्जैन उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के लिए अब तक 9186 करोड़ रुपए के 101 कार्यों को मंजूरी दी जा चुकी है। इनमें जिनमें घाट निर्माण, शिप्रा जल स्टोरेज…
 22 May 2025
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ने सत्र 2024-25 के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी द्वितीय परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियों में बढ़ोतरी की है। जिन छात्रों ने मुख्य परीक्षा 2025…
 22 May 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताकर मुसीबत में फंसे मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्यमंत्री डॉ. विजय शाह की गिरफ्तारी पर 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा…
 22 May 2025
मोहन यादव सरकार कलेक्टरों के बार-बार किए जाने वाले तबादलों पर कंट्रोल करने के बाद अब उनके कामों की रेटिंग करा रही है। योजनाओं पर अमल के लिए तय की…
 22 May 2025
'स्कूली पाठ्यक्रम में यह जोड़ा जाए कि कौन सा खाना, दिनचर्या या आदत किस बीमारी का कारण बन सकता है और उससे कैसे बचा जा सकता है। बच्चों को यह…
 22 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री अनिल दुबे के चार इमली स्थित निवास पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि…
Advt.