राजधानी में कॉलेज छात्राओं से सामने आए लव-जिहाद के मामले में फंडिंग के एंगल की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने हाल ही में सौंपी अपनी जांच रिपोर्ट में इसकी अनुशंसा की है।
सबसे पहले मुख्य आरोपी फरहान के खाते खंगाले जा रहे हैं। इसके लिए पुलिस की एक टीम अलग से काम कर रही है। सूत्रों का दावा है कि आरोपी फरहान के खातों का लेनदेन सामने आ चुका है, जो लाखों में बताया जा रहा है। दावा यह भी है यह लेनदेन दो से तीन साल के बीच का है। हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है आरोपियों के खातों की जानकारी निकाली जा रही है। जो भी लेनदेन होगा वो जल्द सामने आएगा।
आयोग जता चुका बड़े नेटवर्क का संदेह: राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने जो जांच रिपोर्ट सौंपी है। उसमें इन सबके पीछे बड़े नेटवर्क होने का संदेह जताया है। एसआईटी की अब तक की जांच में यह भी सामने आया है मुख्य आरोपी फरहान पुरानी गाड़ियों के खरीद-फरोख्त का कारोबार करता था। यह रकम इस कारोबार से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल हर एंगल पर चीजें खंगाली जा रही हैं।