ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर के रहने वाले कारोबारी के बेटे संदीप अग्रवाल के साथ लूट की रकम और बढ़ गई है। उसके साथ 3.20 लाख रुपये की अड़ीबाजी नकली क्राइम ब्रांच ने की थी। उसके सामने कट्टा रखकर तीन लाख रुपये के तो डॉलर ही ट्रांसफर कराए थे। इसके बाद 10 हजार रुपए जेब से निकाले फिर एटीएम कार्ड छीनकर 10 हजार रुपये मशीन में से निकाले।
अगर यह लोग दोबारा रुपये मांगने के फोन न करते तो फरियादी पुलिस से संपर्क ही न करता। इनका लालच बढ़ गया और दोबारा फोन लगा डाला। अभी दो और आरोपितों की तलाश है। यह वैष्णोदेवी गए हैं। संदीप की दोस्ती यश गोस्वामी उर्फ सूमो से थी। यश ने ही पूरी प्लानिंग के साथ उसे अपनी कार में बैठाया फिर सिरोल की ओर अपने दोस्त रामवीर कुशवाह के साथ मिलाने ले गया।
यहां पहले से ही उसके दो साथी खड़े थे, जिन्हें संदीप नहीं जानता था। यश ने इन्हें क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर आने के लिए कहा था। यह पूरी प्लानिंग के साथ क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर आए और सीधे कट्टा रखकर अभद्रता करने लगे। झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख की डिमांड की।
यश और रामवीर भी जानबूझकर नाटक करते रहे। फिर संदीप से तीन लाख रुपये के डॉलर ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। 10 हजार नकद और 10 हजार रुपये एटीएम बूथ से निकाल लिए। ग्वालियर थाना पुलिस ने इन पर एफआइआर दर्ज कर ली है।
जनकगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेख की बगिया में रहने वाले अब्दुल शाहरुख खान के सूने घर से सोना-चांदी के गहने चोरी हो गए। वह अपनी साली की शादी में परिवार के साथ गए थे। इसी दौरान चोर घर से सोने के झुमके, पेंडेंट, सोने के मोती, चार चूड़ियां, टाप्स, नथ और बालियां चोरी कर ले गए। उधर गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गायत्री विहार में श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने के लिए गईं रंजना पाठक, सिया देवी और सुमन की सोने की चेन चोरी हो गई। तीनों की सोने की चेन आयोजन स्थल से ही चोरी हुई है। पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज की है।