बिना चेक-इन बैगेज के सफर करने पर लगेगा कम किराया! जान लीजिए क्या है डीजीसीए का नया फैसला

Updated on 24-04-2024 01:46 PM
नई दिल्ली: अब आपको जल्द ही बिना चेक इन बैगेज (Check In Baggage) के हवाई यात्रा करने पर कम किराया देना पड़ेगा। अभी तक इस तरह की व्यवस्था विदेशों में एयरलाइन लोगों को दे रही हैं। जिसमें चेक इन बैगेज नहीं होने पर यात्रियों से कम किराया लिया जाता है। भारत में अभी यह सुविधा एयरलाइन अपने हिसाब से डिस्काउंट के तौर पर देती हैं। लेकिन अब जल्द ही भारत में भी सभी एयरलाइंस में यात्रियों को ये सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन महानिदेशक (Directorate General of Civil Aviation) से मिली सूचना के मुताबिक अब एयर ट्रांसपोर्ट सर्कुलर में बदलाव कर दिया गया है। डीजीसीए के ताजा फैसले के मुताबकि, शिड्युल एयरलाइंस के सर्विसेज ओर फीस को भी अनबंडल कर दिया गया है। मतलब कि कोई एयरलाइन यात्रियों से मील, स्नैक्स, ड्रिंक आदि का चार्ज अनिवार्य रूप से नहीं ले सकेंगे। नए नियमों के अनुसार, एयरलाइंस ये सब सुविधाएं अलग-अलग बेच सकती हैं। लेकिन ये सुविधाएं लेना आपके ऊपर है।

मान लीजिए आप कम सामान ले जा रहे हैं तो कम पैसे वाली टिकट ले सकते हैं। अगर आपको ज्यादा सामान ले जाना है तो आप जरा ज्यादा पैसे देकर ज्यादा सामान ले जाने की सुविधा चुन सकते हैं। यानी अगर आप विस्तार और एयर इंडिया जैसी फुल सर्विस कैरिअर से यात्रा कर रहे हैं तो आप चाहें तो मील या स्नैक्स चार्जेज का भुगतान नहीं भी कर सकते हैं। इंडिगो, स्पाइसजेट जैसे बजट एयरलाइन में पहले से ऐसी व्यवस्था है।

प्रीफर्ड सीट चार्ज वसूलने पर रोक

डीजीसीए के रिवाइज्ड सर्कुलर के मुताबिक, अपने माता-पिता या गार्जियन के साथ सफर करने वाले बच्चों से एक साथ सीट देने के लिए एयरलाइन कोई प्रीफर्ड सीट चार्ज नहीं वसूल सकती है। अब 12 साल या इससे कम उम्र के बच्चों को बिना शुल्क लिए उनके पेरेंट या गार्जियन के बगल में सीट अलॉट करना होगा। पहले ऐसा देखा गया था कि माता-पिता या अभिभावक के साथ यात्रा कर रहे बच्चों को साथ में सीट आवंटित करने के लिए एयरलाइन कुछ शुल्क वसूल लेती थी।

यात्रियों की बढ़ रही संख्या

देश में हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते 10 वर्षों में इसमें काफी उछाल आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2014 में घरेलू यात्रियों की संख्या करीब 60 मिलियन थी। वहीं अब यह बढ़कर करीब 143 मिलियन हो चुकी है। घरेलू यात्रियों ही नहीं इंटरनेशनल पैसेंजर्स की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। साल 2024 में इंटरनेशनल पैसेंजर्स की संख्या बढ़कर 64 मिलियन हो चुकी है। यह पहले 43 मिलियन थी। यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ एयरक्राफ्ट्स की संख्या में भी इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, 10 साल पहले देश में करीब 400 एयरक्राफ्ट्स हुआ करते थे। अब यह संख्या बढ़कर 723 तक पहुंच गई है। ऐसे ही एयरपोर्ट्स की संख्या भी 74 से बढ़कर 150 तक पहुंच गई है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 May 2024
नई दिल्ली: कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम शुरू हुआ था। अब ज्यादातर जगहों पर वर्क फ्रॉम होम खत्म हो चुका है। लोग वापस ऑफिस जाने लगे हैं। इससे किराया भी…
 08 May 2024
नई दिल्ली: गोल्ड, रियल एस्टेट और शेयर बाजार में लोग निवेश बढ़ा रहे है, लेकिन कर्ज लेकर तमाम काम करने से उनकी वित्तीय देनदारियां भी बढ़ रही हैं। इसके चलते विशुद्ध…
 08 May 2024
नई दिल्ली: पैकेज्ड या प्रोसेस्ड फूड जैसे नूडल्स-पास्ता, सॉस-कैचप, मेयोनीज, आलू के चिप्स, फलों के रस, चीज, पनीर, बेवरेज, तेल साबुन, शैंपू, बिस्किट आदि फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स या एफएमसीजी…
 08 May 2024
नई दिल्ली: आईपीओ यानी प्राइमरी मार्केट में निवेश करने वालों के लिए आज दो बड़े मौके खुल रहे हैं। आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Aadhar Housing Finance) और ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ…
 08 May 2024
नई दिल्ली: इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने कुछ नियामकीय संसोधन किए हैं। इसका असर आपकी पॉलिसी के प्रीमियम पर भी पड़ सकता है। माना जा रहा है…
 08 May 2024
नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को कैंसल कर दिया गया है। बड़ी संख्या में एयरलाइन के सीनियर क्रू मेंबर्स ने…
 08 May 2024
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अभी सोने-चांदी की कीमतों में आने वाले समय में और तेजी देखने को मिल सकती है। आज सोने की कीमत 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के…
 08 May 2024
नई दिल्ली: शेयर बाजार में ट्रेडिंग (Stock Market Trading) करने वालों के लिए बड़ी खबर है। शेयर बाजार में अगले हफ्ते शनिवार को भी कारोबार होगा। आमतौर पर स्टॉक मार्केट में…
 08 May 2024
नई दिल्ली: देश में अभी लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। चुनाव सात चरणों में होने हैं। मतों की गितनी 4 जून को होगी। अभी तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका…
Advt.