इस समय सुबह के समय आर्द्रता लगभग 80 प्रतिशत तक बनी हुई है। इसी तरह शाम को भी 50 प्रतिशत तक नमी बनी हुई है, जिस वजह से धुंध छा रही है। सुबह के समय धुंध के कारण दृश्यता 1000 से 1500 मीटर तक रहती है।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के सोमवार तक कम दबाव के क्षेत्र में बदलने के आसार हैं, जिसके असर से हवाओं का रुख बदलने से प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक बादल आ सकते हैं। इसके चलते मंगलवार से रात के तापमान में फिर कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।