अमर कौशिक ने इंटरव्यू में क्या कहा था
वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि 'भेड़िया' के डायरेक्टर अमर कौशिक बीते दिनों 'गेम चेंजर्स' के साथ एक इंटरव्यू कर रहे थे। इसमें उन्होंने बताया कि श्रद्धा कपूर को अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म में कास्ट करने की वजह क्या थी। अमर कौशिक ने खुलासा किया कि श्रद्धा की कास्टिंग का क्रेडिट प्रोड्यूसर दिनेश विजान को जाता है। अमर ने कहा, 'जब दिनेश विजान एक फ्लाइट में श्रद्धा के साथ यात्रा कर रहे थे, तो उन्होंने एक्ट्रेस को हंसते हुए देखा था। बाद में, जब वो मुझसे मिले, तो कहा- अमर, जब वह हंसती है, तो यह 'स्त्री' की तरह ही है, बिल्कुल चुड़ैल की तरह।
अमर ने तब भी कहा था- सॉरी श्रद्धा!
हालांकि, इस इंटरव्यू में आगे अमर कौशिक ने श्रद्धा कपूर से माफी भी मांगी और कहा, 'सॉरी श्रद्धा। ऐसा कुछ बोला था उन्होंने, चुड़ैल बोला था क्या बोला था, मुझे नहीं पता।'