गर्मियों में त्वचा का रखें खास ध्यान

Updated on 02-06-2020 08:47 PM
गर्मियों का मौसम आ गया है। ये मौसम अपने साथ स्किन (त्वचा) की कई समस्याओं को साथ लेकर आता है। गर्मियों की चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं स्किन को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में त्वचा को खास ख्याल की जरूरत होती है। हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर के आप गर्मियों के मौसम में भी चमकदार और खिली-खिली त्वचा पा सकती हैं। 
गर्मियों में ऐसे रखें त्वचा का ख्याल-
विटामिन-सी से भरपूर चीजों का सेवन करें। त्वचा के लिए विटामिन-सी बहुत फायदेमंद होता है। संतरा, नींबू, आंवला, अंगूर, टमाटर आदि चीजों में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है। गर्मियों में इन चीजों का सेवन करने से सेहत के साथ त्वचा भी सेहतमंद रहती है।
त्वचा को हाइड्रेटेड रखें- गर्मियों के मौसम में त्वचा को मॉइस्चर के साथ हाइड्रेशन की जरूरत भी पड़ती है। गर्मियों में हफ्ते में करीब 2 बार हाइड्रेटिंग फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। ये मास्क त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ त्वचा की मरम्मत भी करते हैं। साथ ही इनसे मुंहासों से भी राहत मिलती है।
सनस्क्रीन लगाएं- गर्मियों में त्वचा को सबसे ज्यादा जरूरत सनस्क्रीन की होती है। गर्मियों की चिलचिलाती धूप से त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए बाहर जाने से पहले हाथ, गर्दन, पैर और खासकर चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
4 मेकअप कम करें- गर्मियों में मेकअप का इस्तेमाल कम से कम करें। हवा में नमी और गर्माहट से त्वचा की सांस लेने की क्षमता धीमी हो जाती है। इसलिए चेहरे पर कम से कम मेकअप लगाएं, ताकि स्किन सांस ले सके। साथ ही हैवी फाउंडेशन और क्रीम को भी चेहरे पर लगाने से बचें। ऑर्गेनिक और लाइट कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।
5 टोनर इस्तेमाल करें- त्वचा को बेहतर रखने के लिए टोनर भी जरूरी होता है। टोनर के इस्तेमाल से ऑयली त्वचा से राहत मिलती है, जिससे त्वचा की कई समस्याएं कम हो जाती हैं। गर्मियों में खीरे या एलोवेरा बेस्ड टोनर सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है।
6 पानी ज्यादा पिएं- त्वचा को बेहतर बनाए रखने में पानी की अहम भूमिका होती है। भरपूर मात्रा में पानी पीने से त्वचा में चमक आने के साथ त्वचा नरम भी बनती है। दिनभर में कम स कम 2 से 3 लीटर पानी जरूर पिएं। 

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 May 2023
29 मई 2023, नागपुर - वर्ल्ड डाइजेस्टिव हेल्थ डे के अवसर पर विशेषज्ञों ने पित्त नली और आंत के स्वास्थ्य कीमहत्वपूर्ण भूमिका को बताया है जो एक स्वस्थ डाइजेस्टिव सिस्टम…
 09 August 2021
उम्र का हर एक पड़ाव अपने में खूबसूरती लिए होता है। बाल्यावस्था भी ठीक इसी तरह अद्भुत है। उम्र के इस दौर में बच्चों का बाहरी दुनिया के आकर्षण में…
 22 December 2020
फिटनेस और खाने का खास रिश्ता है। खाना हमारे शरीर के लिए ईंधन का काम करता है और इसका हमारी बॉडी की परफॉर्मेस पर सीधा प्रभाव पड़ता है। इसे ध्यान…
 16 June 2020
खूबसूरत आंखें हर कोई महिला चाहती है क्योंकि बड़ी, चमकीली और कटीली आंखों को सुंदरता की निशानी माना जाता है। ऐसी आंखें जिनसे नजरें हटती ही नहीं हैं सबके आकर्षण…
 16 June 2020
महिलाओं में उम्र के साथ मोटापा बढ़ ही जाता है। यही वजह है कि जब आपका मूड टाइट फिटिंग वाले कपड़े पहनने का करता है तो भी आप उन्हें पहन…
 16 June 2020
अगर आप भी सिर में खुजली से परेशान रहती हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि बालों में रुखापन न हो। वैसे तो सिर में खुजली होने के कई…
 16 June 2020
मॉनसून आते ही बाजार में इससे जुड़े समानों की भरमार हो जाती है। रेनकोट, छाते से लेकर वॉटरप्रूफ वॉचेज (घड़ियां) तक बाजार में मिल रहीं हैं। इन चीजों में आपको…
 10 June 2020
हमारे तलवे और हथेलियां सीधे तौर से धन और ताकत से सम्बन्ध रखती हैं. तलवों से व्यक्ति की यात्राओं के बारे में भी जाना जा सकता है और तलवों को…
 10 June 2020
शनि को न्याय के देवता के तौर पर जाना जाता है क्योंकि वह इंसान के कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं। ऐसे में इंसान को दरिद्र या धनवान बनाना…
Advt.