सतना: मध्य प्रदेश के सतना ज़िले के नागौद में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सिविल अस्पताल के सामने सड़क पर एक नवजात शिशु का शव मिला, जिसका सिर धड़ से अलग था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।सुबह के समय जब लोग टहलने के लिए निकले तो सड़क किनारे नवजात शिशु का शव देखकर सन्न रह गए। शिशु का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत था और सिर धड़ से अलग पड़ा था। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सिर धड़ से 5 फिट दूर मिला
नागौद एसडीओपी आईपीएस विदिता डागर ने बताया कि हमें सुबह यह सूचना मिली थी कि एक मेल नवजात शिशु का शव अस्पताल के सामने सड़क पर मिला है। जिसका सिर धड़ से अलग हो चुका है। 5 फिट की दूरी पर ही नवजात का सिर पाया गया है।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि अस्पताल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आसपास के सिरकारी और निजी अस्पतालों में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों और घटनाक्रम का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जाँच कर रही है।
लोगों में दहशत का माहौल
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। लोगों में इस मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को देखकर आक्रोश है। नवजात शिशु को किसने और क्यों इतनी बेरहमी से मार डाला, इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।