भोपाल के 25 अधिक इलाकों में 6 घंटे तक नहीं रहेगी बिजली, विभाग ने जारी किया शेड्यूल
Updated on
10-11-2024 11:24 AM
भोपाल: राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का दौर जारी है। शहर में हर दिन कटौती हो रही है। बिजली कंपनी ने रविवार को भी बिजली कटौती का प्लान जारी किया है। रविवार को शहर के 25 से ज्यादा रहवासी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार जिन इलाकों में बिजली की कटौती की जा रही है, वहां पर कंपनी के कर्मचारी मेंटेंनेंस का कार्य करेंगे। इसी के चलते यहां बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इन सभी क्षेत्रो में करीब 6 घंटे तक की कटौती की जाएगी।
इन कॉलोनियों में गुल रहेगी बिजली
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, एप्को, डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शिरीन कॉम्पलेक्स, बादशाह अपॉर्टमेंट, क्लॉसिस अपॉर्टमेंट, पारस सिटी, जीआरपी कॉलोनी, मान सरोवर कॉम्पलेक्स, शंकर नगर, बीडीए कॉम्पलेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेसीडेंसी, पर्यावरण परिसर, मीनाक्षी कॉम्पलेक्स, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर और इनके आसपास की कॉलोनी में बिजली की कटौती की जाएगी।
कहां कब गुल रहेगी बिजली
सुबह 7 से 10 बजे
मानसरोवर कॉम्पलेक्स, शंकर नगर, बीडीए कॉम्पलेक्स, 7 नंबर स्टॉप,पारस सिटी, जीआरपी कॉलोनी और इसके आसपास के इलाकों में।
सुबह 9 से शाम 4 बजे
इंडस्ट्रियल एरिया और इसके आसपास के इलाकों में।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, एप्को, पर्यावरण परिसर और इसके आसपास के क्षेत्रों में।
सुबह 10 से शाम 4 बजे
डेयरी स्टेट, बरखेड़ीखुर्द और इसके आसपास के इलाकों में।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे
बादशाह अपार्टमेंट, क्लॉसिस अपार्टमेंट, मीनाक्षी कॉम्प्लेक्स,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शिरीन कॉम्पलेक्स और इसके आसपास के क्षेत्रों में।
सुबह 11 से शाम 5 बजे
अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेजीडेंसी,खादिम चौराहा, गुरुकृपा टावर और इसके आसपास के क्षेत्रों में।
बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के प्रचार का शोर सोमवार शाम थम गया। बुधनी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तो विजयपुर सीट पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रचार…
प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार सुबह मतदान दल रवाना हुआ। ये दल कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम के…
भोपाल। सागर जिले की गढ़ाकोटा नगर परिषद के अध्यक्ष पद से दीपा लहरिया ने त्यागपत्र दे दिया। उनका कार्यकाल दो वर्ष का ही रहा। अब अगले तीन वर्ष के लिए संगीता…
भोपाल। मप्र सरकार ने सोमवार देर रात 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने दोनों प्रमुख सचिवों को मुख्यमंत्री कार्यालय से मुक्त करते हुए विभागीय…
भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र में पीसी नगर मल्टी के पीछे खदान में मृत अवस्था में मिली महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। उसके स्वजनों ने रुपयों के लेन-देन…
भोपाल। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों के निवारण को लेकर जिले की स्थिति गंभीर बनी हुई है। आमजन द्वारा की जाने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण नहीं किया जा रहा है। यही…
भोपाल। प्रदेश में 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाएगा। इसके आधार पर ही उनकी पेंशन का निर्धारण भी होगा।…