ये कप्तानी नहीं आसां... चार हार के बाद दिग्गजों के निशाने पर हार्दिक, बचाव में लगे पोलार्ड

Updated on 16-04-2024 02:58 PM
नई दिल्ली: मौजूदा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम की रणनीति और नए कप्तान हार्दिक पंड्या की लीडरशिप को लेकर समीक्षक भी सवाल उठा रहे हैं। मुंबई इंडियंस आईपीएल के 16 सीजन में से पांच बार की विजेता और एक बार की उपविजेता रही है। टीम 2019 और 2020 में लगातार दो बार चैंपियन बनी थी जबकि उसके बाद 2021, 2022 और 2023 में उसके प्रदर्शन में गिरावट आई। पिछले सीजन यह टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी और टेबल में चौथे पोजिशन पर रही। इस सीजन मुंबई इंडियंस छह में से चार मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है।

दिग्गजों के निशाने पर कप्तान हार्दिक

सीएसके के हाथों टीम की चौथी हार के बाद पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने हार्दिक पंड्या की आलोचना की। गावस्कर ने कहा, 'ओह, बेहद साधारण गेंदबाजी, साधारण कप्तानी। शिवम दुबे के साथ रुतुराज गायकवाड़ के काफी अच्छी बल्लेबाजी करने के बावजूद उन्हें कम स्कोर पर रोका जाना चाहिए था। मेरा मानना है कि उन्हें 185-190 रन तक रोका जाना चाहिए था। शायद सबसे बदतर गेंदबाजी, जो मैंने काफी लंबे समय में देखी है।' पंड्या ने तीन ओवर में 43 रन देकर दो विकेट चटकाए और बैटिंग में छह गेंद में सिर्फ दो रन बना पाए।

वहीं पीटरसन ने कहा, 'मैं सोचता हूं कि खेल के इतर की चीजें हार्दिक पंड्या पर बहुत असर डाल रही हैं। जब वह टॉस के लिए जाते हैं तो वह बहुत मुस्कुराते हैं। वह ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जैसे वह बहुत खुश हैं। वह खुश नहीं हैं। यह मेरे साथ हुआ है। मैं इसका सामना कर चुका हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि यह आप पर असर डालता है।'

उन्होंने कहा, 'अभी हम जो हूटिंग सुन रहे हैं, मुझे पता है कि वे धोनी द्वारा मैदान के हर तरफ पंड्या के खिलाफ शॉट खेलने से खुश थे। इससे आपको दुख होता है क्योंकि उनमें भावनाएं हैं। वह एक भारतीय खिलाड़ी हैं और वह नहीं चाहते कि उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जाए, इसलिए जब यह होता है तो इसका उस पर असर होता है। यह उसके क्रिकेट पर असर डाल रहा है।' वहीं, वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने कहा कि मुंबई के बोलिंग अटैक में जसप्रीत बुमरा के अलावा अधिक दम नहीं है और उन्हें खेल के इस विभाग में सुधार की जरूरत है।


कोच पोलार्ड ने किया बचाव

मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड टीम की हार के लिए विशेष व्यक्तियों को दोषी ठहराने वाले लोगों से 'परेशान हैं और तंग आ चुके हैं'। उन्होंने फैंस से आग्रह किया कि वे संघर्षरत कप्तान हार्दिक पंड्या को निशाना नहीं बनाएं। पोलार्ड ने कहा, 'आपको इस तरह के दिनों का सामना करना पड़ता है। मैं व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर निशाना साधने से तंग आ चुका हूं। आखिर क्रिकेट एक टीम खेल है। हार्दिक एक आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं। टीम के साथियों के साथ उनके संबंध अच्छे है। क्रिकेट में आपके अच्छे दिन भी आते हैं और बुरे भी। मैं एक ऐसे व्यक्ति को देख रहा हूं जो अपने कौशल को जारी रखने और अपनी क्षमता दिखाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 02 May 2024
चेंगदू (चीन): गत चैंपियन भारत बुधवार को थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में इंडोनेशिया की मजबूत टीम के खिलाफ 1-4 से हार गया और अपने ग्रुप में शीर्ष पर नहीं पहुंच पाया।…
 02 May 2024
नई दिल्ली: भारत और राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अरबपति और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क से एक मजेदार अनुरोध किया। चहल ने मस्क से पंजाब…
 02 May 2024
आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है। 200 का स्कोर तो लगभग मैच में बन रहे हैं। सीजन में 11 शतक लग चुके हैं। पावरप्ले में…
 02 May 2024
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर चिंताओं के कारण मई के अंत तक अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम का खुलासा टाल दिया है।…
 02 May 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। 30 अप्रैल को बीसीसीआई ने टीम के 15 खिलाड़ियों को नाम बताया। इसके साथ ही चार ट्रैवलिंग…
 02 May 2024
पंजाब किंग्स ने IPL-2024 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया। यह इस लीग में पंजाब की चेन्नई पर लगातार 5वीं जीत है। टीम ने…
 01 May 2024
वेस्टइंडीज और अमेरिका में जून में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को 15…
 01 May 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर एक मैच का बैन लगा है। ईडन गार्डन्स में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले के दौरान कोड…
 01 May 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 से दो टीमों को सफर खत्म हो गया है। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना…
Advt.