राजधानी भोपाल में बिना मान्यता चल रहा स्कूल:बेटे की टीसी मांगने पर हुआ खुलासा, चुप रहने स्कूल ने ऑफर किए 15000

Updated on 02-05-2025 11:06 AM

प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिना मान्यता के स्कूल संचालित किए जाने का मामला सामने आया है। अयोध्या नगर स्थित अरेंडी रोड पर आरपीएच गुरुकुल नामक स्कूल का संचालन किया जा रहा है, जबकि इसके पास वैध मान्यता नहीं है। स्कूल के गेट पर नर्सरी से कक्षा 4 तक के "एडमिशन ओपन" का बैनर लगा हुआ है और वर्तमान में लगभग 10 बच्चे यहां पढ़ रहे हैं।

इनमें दिव्यांशु लोधी नाम का एक छात्र कक्षा 2री में पढ़ रहा है। उसके पिता शेषराम लोधी ने बेटे का किसी और स्कूल में प्रवेश कराने के लिए आरपीएच स्कूल से टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) मांगी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने बहाने बनाकर टीसी देने से इनकार कर दिया। इस दौरान शेषराम को पता चला कि स्कूल के पास तो मान्यता ही नहीं है।

चुप रहने के लिए 15 हजार रुपए का ऑफर शेषराम लोधी ने बताया कि वे एक साल पहले गार्ड की नौकरी मिलने पर परिवार सहित भोपाल आए थे। बच्चों की पढ़ाई के लिए घर के पास मौजूद आरपीएच स्कूल में छोटे बेटे मधुराज का केजी-1 और बड़े बेटे दिव्यांशु का कक्षा 2 में एडमिशन कराया था। जब उन्होंने इस साल टीसी मांगी तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहा है। शेषराम का आरोप है कि स्कूल संचालक और प्रिंसिपल चुप रहने के लिए उन पर दबाव बना रहे हैं। कभी 15 हजार रुपए देने की पेशकश की जा रही है, तो कभी झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी जा रही है।

स्क्रीनशॉट और रिकॉर्डिंग से की शिकायत शेषराम ने स्कूल संचालक और प्रिंसिपल के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग और चैटिंग के स्क्रीनशॉट इकट्ठा किए हैं। इसमें स्पष्ट है कि दिव्यांशु को कक्षा 2 में प्रवेश दिया गया था। अब जब मान्यता नहीं होने की बात सामने आई तो स्कूल प्रबंधन ने कहा कि अगला शैक्षणिक सत्र शुरू होने तक उन्हें मान्यता मिल जाएगी, तब तक बच्चा वहीं पढ़ता रहे।

स्कूल का दावा - सिर्फ केजी तक हैं कक्षाएं स्कूल की प्रिंसिपल रागिनी भारद्वाज ने दावा किया कि स्कूल में केवल केजी-1 तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शेषराम लोधी को स्कूल की स्थिति पहले से पता थी और उनके बड़े बेटे को केवल कोचिंग दी गई थी। साथ ही, मान्यता के लिए आवेदन किया गया है।

स्कूल संचालन के लिए मान्यता अनिवार्य

भोपाल सहित मध्यप्रदेश में किसी भी निजी स्कूल को संचालित करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त करना अनिवार्य है। चाहे वह नर्सरी हो या कक्षा 12 तक, हर स्तर के लिए अलग मान्यता लेनी होती है। मान्यता के लिए स्कूल भवन का नक्शा स्वीकृत होना चाहिए। पर्याप्त कक्ष, शौचालय, पेयजल, खेल मैदान, योग्य शिक्षक, सीसीटीवी, फायर सेफ्टी और स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जैसी आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए।

आरटीई के तहत 25% सीटें गरीब और वंचित वर्ग के लिए आरक्षित रखनी होती हैं। फीस स्ट्रक्चर जिला शुल्क नियामक समिति को देना होता है। यदि कोई स्कूल बिना मान्यता या अधूरी सुविधाओं के साथ संचालन करता है, तो उसके खिलाफ जुर्माना, मान्यता निरस्त करना और स्कूल बंद करवाने जैसी कार्रवाई हो सकती है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. अहिरवार ने कहा कि अब तक उन्हें लिखित में शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना मान्यता के स्कूल संचालन पूरी तरह से गैरकानूनी है और ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 May 2025
प्रदेश में गर्मी के प्रचंड रूप लेते ही ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गंभीर रूप लेने लगा है। ऐसे में सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत…
 03 May 2025
भोपाल की चर्चित चित्रकार नवाब जहां बेगम ने ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे’ पर एक ऐसी कलाकृति तैयार की है, जो पत्रकारिता की ताकत, चुनौतियों और उससे जुड़े बलिदानों को बेहद…
 03 May 2025
मध्यप्रदेश में शनिवार को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत करीब 40 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट है। छिंदवाड़ा और सिवनी में दोपहर 12 बजे के बाद तेज बारिश हुई। नर्मदापुरम में…
 03 May 2025
चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा डॉ. अरुणा कुमार को डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) बनाए जाने के निर्णय ने प्रदेशभर में नया विवाद खड़ा कर दिया है। इसी कड़ी में आज गांधी…
 03 May 2025
वित्त वर्ष 2024-25 शुरू हुए अभी एक माह ही बीता है और मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर कर्ज लेने की तैयारी कर ली है। अप्रैल महीने में सरकार…
 03 May 2025
लव जिहाद के एक आरोपी के एनकाउंटर के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,"अगर…
 03 May 2025
भोपाल। हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनके साथ दुष्कर्म और फिर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह के राजफाश के बाद भोपाल में शुक्रवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। लोगों का गुस्सा सड़कों- चौराहों…
 03 May 2025
भोपाल। राजधानी में हिंदू छात्राओं के साथ दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के सरगना बताए जा रहा फरहान को पुलिस की गोली लगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि…
 02 May 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक नर्स ने दुबई के कारोबारी से दस साल पहले अपना-अपना धर्म निभाने की शर्त पर शादी की थी। अब आरोपी पति ने इस्लाम…
Advt.