वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे आज, कलर नहीं, ये खून है:भोपाल की नवाब जहां ने कैनवास पर उतारी पत्रकारों की पीड़ा

Updated on 03-05-2025 02:14 PM

भोपाल की चर्चित चित्रकार नवाब जहां बेगम ने ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे’ पर एक ऐसी कलाकृति तैयार की है, जो पत्रकारिता की ताकत, चुनौतियों और उससे जुड़े बलिदानों को बेहद मार्मिक तरीके से सामने लाती है। यह 2x3 फीट की एक्रेलिक पेंटिंग न केवल एक कलात्मक रचना है, बल्कि वैश्विक पत्रकारिता को समर्पित एक प्रतीकात्मक श्रद्धांजलि भी है।

पेंटिंग में ‘वर्ल्ड जर्नलिज्म’ को 25 भाषाओं में दर्शाया

नवाब जहां की इस अनूठी पेंटिंग में ‘वर्ल्ड जर्नलिज्म’ शब्द को अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, फ्रेंच, जापानी, कोरियन, अरबी, फारसी, रूसी, जर्मन, हिब्रू और वियतनाम जैसी 25 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में लिखा गया है। हर भाषा के शब्दों में पत्रकारिता के संघर्ष और उसकी जिम्मेदारी का भाव छुपा है। यह कलाकृति इस बात को भी दर्शाती है कि पत्रकारिता की आज़ादी केवल एक देश की नहीं, बल्कि वैश्विक समाज की साझा विरासत है।

खून के धब्बे बने पत्रकारों की कुर्बानी का प्रतीक

इस पेंटिंग की सबसे मार्मिक बात है- इसमें बने खून के धब्बे। आर्टिस्ट नवाब जहां कहती हैं, “यह धब्बे केवल रंग नहीं, बल्कि उन पत्रकारों की याद हैं, जिन्होंने सच्चाई के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी। कई रिपोर्टर फिजिकल हमलों, मानसिक उत्पीड़न, जेल और जानलेवा खतरों के बावजूद भी मैदान में डटे रहते हैं।”

10 साल में 1000 से ज्यादा पत्रकारों की जान गई

नवाब जहां ने बताया कि पिछले एक दशक में दुनियाभर में करीब 1000 पत्रकारों ने युद्ध, आतंक और तानाशाही के बीच रिपोर्टिंग करते हुए अपनी जान गंवाई है। चाहे सीरिया और अफगानिस्तान के संघर्ष क्षेत्र हों या लोकतांत्रिक देशों में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई — पत्रकारों ने हर जगह अपनी भूमिका निभाई, कई बार जान की कीमत पर।

प्रेस की आज़ादी कोई सुविधा नहीं, एक जिम्मेदारी है

नवाब जहां की यह पेंटिंग पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार मिशन के रूप में दिखाती है। यह याद दिलाती है कि पत्रकारिता की स्वतंत्रता केवल अभिव्यक्ति का अधिकार नहीं, बल्कि वह मशाल है, जिसे थामने के लिए जज्बा और बलिदान चाहिए।

भोपाल की वह आर्टिस्ट, जिसकी पेंटिंग्स न्यूयॉर्क तक पहुंचीं

  • नवाब जहां ने 2018 में हमीदिया कॉलेज से ड्रॉइंग एंड पेंटिंग में एमए किया।
  • वे गोल्डन आर्ट और किचन नाइफ पेंटिंग की विशेषज्ञ हैं।
  • उनकी पेंटिंग्स भोपाल एयरपोर्ट और ताज होटल सहित कई प्रतिष्ठानों में प्रदर्शित हैं।
  • उन्होंने मुंबई के 'कला स्पंदन', दिल्ली के प्रगति मैदान, गोआ, इंडोनेशिया, तुर्की और न्यूयॉर्क की डासिया आर्ट गैलरी में अपनी कला का प्रदर्शन किया है।
  • मई 2024 में उन्होंने मुंबई के अटरिया मॉल, वर्ली में भी अपनी पेंटिंग्स प्रदर्शित की थीं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 May 2025
प्रदेश में गर्मी के प्रचंड रूप लेते ही ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गंभीर रूप लेने लगा है। ऐसे में सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत…
 03 May 2025
भोपाल की चर्चित चित्रकार नवाब जहां बेगम ने ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे’ पर एक ऐसी कलाकृति तैयार की है, जो पत्रकारिता की ताकत, चुनौतियों और उससे जुड़े बलिदानों को बेहद…
 03 May 2025
मध्यप्रदेश में शनिवार को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत करीब 40 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट है। छिंदवाड़ा और सिवनी में दोपहर 12 बजे के बाद तेज बारिश हुई। नर्मदापुरम में…
 03 May 2025
चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा डॉ. अरुणा कुमार को डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) बनाए जाने के निर्णय ने प्रदेशभर में नया विवाद खड़ा कर दिया है। इसी कड़ी में आज गांधी…
 03 May 2025
वित्त वर्ष 2024-25 शुरू हुए अभी एक माह ही बीता है और मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर कर्ज लेने की तैयारी कर ली है। अप्रैल महीने में सरकार…
 03 May 2025
लव जिहाद के एक आरोपी के एनकाउंटर के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,"अगर…
 03 May 2025
भोपाल। हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनके साथ दुष्कर्म और फिर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह के राजफाश के बाद भोपाल में शुक्रवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। लोगों का गुस्सा सड़कों- चौराहों…
 03 May 2025
भोपाल। राजधानी में हिंदू छात्राओं के साथ दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के सरगना बताए जा रहा फरहान को पुलिस की गोली लगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि…
 02 May 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक नर्स ने दुबई के कारोबारी से दस साल पहले अपना-अपना धर्म निभाने की शर्त पर शादी की थी। अब आरोपी पति ने इस्लाम…
Advt.