दिल्ली में आएगा चौके-छक्कों का 'सैलाब' या गेंदबाजों के नाम रहेगी शाम? जानें कैसा खेलेगी पिच

Updated on 19-04-2024 02:42 PM
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 35वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 20 अप्रैल की रात को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन पहली बार अपने होमग्राउंड में मैच खेलने वाली है। इससे पहले डीसी ने अपने दो घरेलू मुकाबले विशाखापत्तनम में खेले थे। होम टीम लगातार दो मैच जीतकर भी आ रही है। वह हैदराबाद के खिलाफ अब जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उतरेंगे। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रही है। वह हर टीम को बेरहमी से हरा रहे हैं। हैदराबाद लगातार 3 मैच जीतकर दिल्ली पहुंची है। दोनों में से किसी एक टीम का विजयरथ रुकना तय है। तो आइये जानते हैं इस रोचक मैच में दिल्ली की पिच किस तरह से खेलने वाली है।

दिल्ली और हैदराबाद के मैच की पिच रिपोर्ट
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 85 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 38 पहले बैटिंग करने वाली टीम तो 46 दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 167 रन है जबकि दूसरी पारी का 152 रन है।

मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है-

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, स्वासतिक चिकारा, यश धुल, अक्षर पटेल, जेक फ्रेसर मैक्गर्क, ललित यादव, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, मिचेल मार्श, रिकी भुई, शे होप, ट्रिस्टन स्टब्स, एनरिख नॉर्खिया, ईशांत शर्मा, झे रिचर्ड्सन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लिजाड विलियम्स, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिख सलाम, विकी ओस्तवाल।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच अक्सर धीमा खेलती है। यहां पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मलती है। बल्लेबाज इस मैदान पर संघर्ष करते नजर आते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी सहायता मिलती है। हालांकि मैदान छोटा होने की वजह से यहां चौके-छक्के भी खूब लगते हैं। एक बार अगर बल्लेबाज सेट हो जाएं तो वह फिर आराम से यहां गेंदबाजों की पिटाई कर सकते हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 02 May 2024
चेंगदू (चीन): गत चैंपियन भारत बुधवार को थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में इंडोनेशिया की मजबूत टीम के खिलाफ 1-4 से हार गया और अपने ग्रुप में शीर्ष पर नहीं पहुंच पाया।…
 02 May 2024
नई दिल्ली: भारत और राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अरबपति और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क से एक मजेदार अनुरोध किया। चहल ने मस्क से पंजाब…
 02 May 2024
आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है। 200 का स्कोर तो लगभग मैच में बन रहे हैं। सीजन में 11 शतक लग चुके हैं। पावरप्ले में…
 02 May 2024
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर चिंताओं के कारण मई के अंत तक अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम का खुलासा टाल दिया है।…
 02 May 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। 30 अप्रैल को बीसीसीआई ने टीम के 15 खिलाड़ियों को नाम बताया। इसके साथ ही चार ट्रैवलिंग…
 02 May 2024
पंजाब किंग्स ने IPL-2024 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया। यह इस लीग में पंजाब की चेन्नई पर लगातार 5वीं जीत है। टीम ने…
 01 May 2024
वेस्टइंडीज और अमेरिका में जून में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को 15…
 01 May 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर एक मैच का बैन लगा है। ईडन गार्डन्स में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले के दौरान कोड…
 01 May 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 से दो टीमों को सफर खत्म हो गया है। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना…
Advt.