भोपाल में कान में हेडफोन लगाकर पटरी पर बैठा था बीबीए छात्र, ट्रेन से कटकर मौत

Updated on 30-10-2024 12:00 PM

 भोपाल। शहर के शाहपुरा इलाके में एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय मानराज तोमर के रूप में हुई है। वह भरत नगर में रहता था और बीबीए की पढ़ाई कर रहा था।


घटना के समय रात करीब साढ़े तीन बजे वह दोस्त के साथ पटरी पर कानों में हेडफोन लगाकर मोबाइल पर रील देख रहा था। उसके साथ उसका दोस्त भी था, लेकिन वह दूसरी पटरी पर बैठा हुआ था, इसलिए उसकी जान बच गई। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है


देर रात घूमने निकला था


शाहपुरा थाना पुलिस के मुताबिक मानराज तोमर (20) बीएसएसएस कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। कोलार रोड पर रहने वाला उसका दोस्त रोनित उसके साथ में पढ़ता है। सोमवार देर रात दोनों दोस्त घूमने के लिए निकले थे।

देर रात करीब तीन बजे उन्होंने एक स्थान पर चाय पी और उसके बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान वह दानापानी रोड स्थित रेलवे लाइन पर पहुंच गए। दरअसल दोनों छात्रों को रील बनाने का भी शौक था।

दोस्त ने दी सूचना


करीब साढ़े तीन बजे दोनों अलग-अलग पटरियों पर बैठकर सोशल मीडिया के माध्यम वॉट्सएप और इंस्टाग्राम चला रहे थे। मानराज ने कानों में हेडफोन लगा रखा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर मानराज की मौत हो गई। दूसरी पटरी पर बैठे रोनित ने घटना की जानकारी पास के रेलवे के सुरक्षा गार्ड को दी, जिससे बाद शाहपुरा पुलिस को सूचना मिली।

इकलौता बेटा था मृतक


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। पोस्टमार्टम कराने के बाद छात्र का शव स्वजनों को सौंप दिया गया । पुलिस का कहना है कि हेडफोन लगा होने के कारण मानराज को ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुनाई दी और उसकी नजर भी ट्रेन पर नहीं पड़ी। मानराज परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता को दिल की बीमारी हैं, इसलिए उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी गई थी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 October 2024
भोपाल। राजधानी के एकमात्र महालक्ष्मी मंदिर करुणाधाम में दीपोत्सव की उमंग भरी रंगारंग शुरुआत मंगलवार को धनतेरस पर्व से हुई। गुरुदेव सुदेश शांडिल्य एवं उनकी धर्मपत्नी ममता शांडिल्य (गुरु मां) द्वारा…
 30 October 2024
 भोपाल। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के 2029 मतदान केंद्रों पर मंगलवार से ही नाम जोड़ने, घटाने और संशोधन का काम शुरू कर दिया गया है। इन केंद्रों पर सुबह 10.30…
 30 October 2024
 भोपाल । मध्य प्रदेश में बासमती धान की खेती 14 जिलों में बड़े पैमाने पर होती है। सामान्य धान की तुलना में अधिक भाव मिलने के कारण किसान इसकी ओर आकर्षित…
 30 October 2024
भोपाल । मध्य प्रदेश बोर्ड की पांचवीं व आठवीं बोर्ड की परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित होनी है। राज्य शिक्षा केंद्र ने इसके लिए अंक योजना और प्रोजेक्ट के विषयों की सूची…
 30 October 2024
विदिशा। विगत रविवार की रात को रेवांचल एक्सप्रेस में सतना से भोपाल की यात्रा कर रहे सीएम की सुरक्षा में तैनात एक जवान का बैग सोते समय चोरी हो गया।…
 30 October 2024
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर(Gwalior News)। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत की दूसरी मंजिल से मजदूर ऐसा गिरा कि नीचे रखे 12 एमएम मोटे दो से तीन फीट लंबे तीन सरिये पेट…
 30 October 2024
ग्वालियर। चीतों की धरती कूनो नेशनल पार्क में खुशखबरी की घड़ी पास आ गई है। गर्भवती मादा चीता वीरा का प्रसव कभी भी संभव है। यही वजह है कि वीरा की…
 30 October 2024
 भोपाल। शहर के शाहपुरा इलाके में एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय मानराज तोमर के रूप में हुई है। वह भरत नगर…
 30 October 2024
 भोपाल : धनतेरस पर जिस प्रकार से दुकानदारों को उम्मीद थी उससे कहीं अधिक धनवर्षा हुई । इस बार धनतेरस पर राजधानी में करीब 1000 करोड़ से अधिक के कारोबार…
Advt.