अब समझें पूरा मामला
एसआई शैलेंद्र राजावत ने बताया कि विजय कुमार फरगे कमला नगर क्षेत्र के संजय काम्प्लेक्स फेस-2 में रहते हैं। वह भेल से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। कुछ महीने से विजय कुमार के बैंक खाते से रुपये कट रहे थे। बैंक में जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि उन्होंने अनजाने में एक म्यूजिक एप का सब्सक्रिप्शन ले लिया था। इसके चलते हर महीने अपने आप भुगतान हो जाता है।
पश्चिम बंगाल से संचालित हो रहा था ठग का नंबर
- फरगे ने सब्सक्रिप्शन बंद करवाना चाहा, तो एप में सुविधा नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने गूगल पर कंपनी का नंबर खोजा। इस दौरान वे फर्जी वेबसाइट पर चले गए। वहां दिए गए साइबर ठग के नंबर पर संपर्क कर लिया।
- ठग ने उन्हें सब्सक्रिप्शन बंद करने का झांसा देकर एक एपीके फाइल उनके वॉट्सएप पर भेजी। फरगे ने वह फाइल डाउनलोड की तो ठग के पास उनके मोबाइल का पूरा एक्सेस आ गया।
- उसने विजय कुमार के बैंक खाते से 88 हजार और उनकी पत्नी के खाते से 77 हजार रुपये निकाल लिए। बैंक से रुपये कटने के बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पुलिस से शिकायत की। फरवरी की शिकायत पर पुलिस ने एक महीने बाद शनिवार को मामला दर्ज किया है।
- पुलिस का कहना है कि ठगी करने वाला नंबर पश्चिम बंगाल से संचालित हो रहा था। अन्य जानकारी लेकर साइबर पुलिस को दी जाएगी।