जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने 7 मार्च को ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को एक धमकी भरी चिट्ठी भेजी थी, जिसमें दोनों देशों के बीच परमाणु समझौते पर सीधी बातचीत करने के लिए ईरान को चेतावनी दी गई थी। ट्रंप ने प्रस्ताव को खारिज करने और परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने पर ईरान को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। ईरान को पत्र भेजे जाने वाले दिन ही ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से बात करते हुए परमाणु कार्यक्रम को बढ़ाने पर ईरान को भयावह अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा था ईरान के साथ बातचीत अंतिम क्षणों में है और आने वाले दिन काफी दिलचस्प होंगे। ट्रंप ने कहा था कि अगर कोई सौदा नहीं होता है तो ईरान को अमेरिका की सैन्य शक्ति का सामना करना पड़ेगा।