हमास के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए एर्दोगन इससे पहले इजरायल की तुलना नाजियों से भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि "वे पहले ही हिटलर से आगे निकल चुके हैं। जो लोग इजरायल की सहानुभूति पाने के लिए हमास को आतंकवादी संगठन कहते रहते हैं, उनके खिलाफ हम हर परिस्थिति में स्वतंत्रता के लिए फिलिस्तीनी संघर्ष का समर्थन करना जारी रखेंगे और साहसपूर्वक इसका बचाव करेंगे। हो सकता है कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं, उसकी घोषणा न कर सकें, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि फिलिस्तीन के प्रति हमारी संवेदनशीलता को कम करके नहीं आंका जा सकता है।"