चीनी राष्ट्रपति ने बांग्लादेश के अंतरिम PM से मुलाकात की

Updated on 29-03-2025 01:40 PM

बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री यूनुस खान ने शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस मौके पर जिनपिंग ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

जिनपिंग ने कहा आपसी भरोसे के आधार पर चीन बांग्लादेश का अच्छा पड़ोसी, अच्छा दोस्त और अच्छा पार्टनर बना रहेगा। ये जानकारी चीनी स्टेट ब्रॉडकास्टर CCTV ने दी है।

वहीं, यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बताया कि दोनों ने मिलकर नौ समझौते पर साइन किए। इनमें आर्थिक और तकनीकी सहयोग पर एक समझौता (एग्रीमेंट) और आठ समझौता ज्ञापन (MoUs) पर थे।

ये समझौते प्राचीन ग्रंथों के अनुवाद और प्रकाशन, सांस्कृतिक विरासत, समाचार आदान-प्रदान, मीडिया, खेल और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सहयोग से जुड़े हैं।

बिना टैक्स दिए चीनी मार्केट में सामान में बेच सकेगा बांग्लादेश

बैठक के बाद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा कि यह गर्मजोशी, आपसी समझ और सकारात्मकता से भरी रही। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जिनपिंग ने बांग्लादेश के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करने, वहां चीनी कंपनियों के कारखाने खोलने और बांग्लादेशी उत्पादों को बिना किसी टैक्स के अपने बाजार में जगह देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बैठक में व्यापार, निवेश, कृषि, बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा और रोहिंग्या मुद्दे सहित कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान चीन ने वादा किया कि 2028 तक बांग्लादेशी सामान बिना टैक्स और बिना कोटा के चीनी बाजार में बेचा जा सकेगा।

चार दिन की चीन यात्रा पर गए हैं यूनुस

युनूस बुधवार को चार दिन की चीन यात्रा पर गए हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने हैनान में एशिया एनुअल कॉन्फ्रेंस के तहत चीन के बोआओ फोरम में भाग लिया। इसके बाद वे गुरुवार को बीजिंग पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर चीन के उप विदेश मंत्री सन वीडॉन्ग ने उनका स्वागत किया।

यूनुस ने चीन से लोन पर इंटरेस्ट रेट कम करने की अपील की

जिनपिंग के साथ बैठक से पहले युनूस ने गुरुवार को चीन से अपील की कि वी चीनी लोन पर इंटरेस्ट रेट कम 3% से कम करके 1-2% करे और चीन की तरफ से फंड किए जा रहे प्रोजेक्ट्स से कमिटमेंट फीस को हटाए।

दरअसल, चीन बांग्लादेश को कर्ज देने में चौथे नंबर पर है। सबसे पहले जापान, दूसरे नंबर पर वर्ल्ड बैंक और तीसरे नंबर पर एशियन डेवलपमेंट बैंक है। बांग्लादेशी अखबार के मुताबिक, 1975 से अब तक कुल मिलाकर 7.5 अरब डॉलर के लोन दिए गए हैं।

बांग्लादेश के आम और कटहल का खरीदार बन सकता है चीन

शी जिनपिंग ने कहा कि वह बांग्लादेश में दो बार आ चुके हैं और जब वह फुजियान प्रांत के गवर्नर थे, तब उन्होंने माइक्रो क्रेडिट (छोटे कर्ज की योजना) को समझा था। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने बांग्लादेश के आम और कटहल खाए हैं और वे बहुत स्वादिष्ट लगे। आने वाले महीनों में चीन में इन फलों का बड़ा निर्यात हो सकता है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 02 April 2025
न्यूयॉर्क: अमेरिका की एक अदालत ने स्पष्ट किया है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को फरवरी में उनकी वाशिंगटन यात्रा के दौरान कोई अदालती दस्तावेज नहीं दिया…
 02 April 2025
वॉशिंगटन: अमेरिका की ओर से बुधवार, 2 अप्रैल से कई देशों पर नए टैरिफ लागू हो जाएंगे। इन टैरिफ का ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किया गया…
 02 April 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना को देश की सबसे मजबूत संस्था माना जाता है। पाकिस्तान में सियासत से लेकर तमाम बड़े बिजनेस तक सेना की दखल है। हालांकि अब सेना पर…
 02 April 2025
मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेना में भर्ती के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने 18 से 30 साल के 1 लाख 60 हजार युवाओं को सेना में…
 02 April 2025
म्यांमार में आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,719 हो गई है। सैन्य सरकार के मुताबिक ये आंकड़ा 3000 के पास जाने की आशंका है। वहीं, घायलों…
 02 April 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज बुधवार को दुनियाभर में जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने की घोषणा करेंगे। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा- ट्रम्प बुधवार को शाम 4…
 02 April 2025
अगस्त 2024 में छात्र आंदोलन के बाद पूर्व PM शेख हसीना को बांग्लादेश की सत्ता से बेदखल करने में मदद करने वाले इस्लामी कट्टरपंथी अब अपने असली मकसद पर लौट…
 31 March 2025
अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने ईद पर अजीब मुराद मांगी है। उन्होंने अल्लाह से इजरायल को बर्बाद करने की दुआ मांगी है। गाजा पर इजरायल के हमलों के…
 31 March 2025
काबुल: तालिबान के एक नेता ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान में पश्चिमी कानूनों की कोई आवश्यकता नहीं है। हिबातुल्ला अखुंदजादा ने दक्षिणी शहर कंधार की ईदगाह में ईद अल-फितर की…
Advt.