रायपुर/ डिज़ियाना मीडिया समूह के सलाहकार मिथिलांचल सामाजिक सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार कृष्णमोहन झा को 26 जून को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित भव्य समारोह में अंतरराष्ट्रीय मैथिली गौरव सम्मान दिया जाएगा |कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर रमेन्द्र मिश्रा ने बताया की श्री झा को यह सम्मान राष्ट्रीय एवं आ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लेखन व पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जा रहा है |
श्री झा ने सामयिक विषयो के लेखन के साथ साथ देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी पर दो किताबें "महानायक मोदी "यशस्वी मोदी "लिखी हैं जो काफी चर्चित है| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भी उनकी किताब "संघ विमर्श" शीघ्र प्रकाशित होने जा रही है|
छत्तीसगढ़ मैथिल समाज के अध्यक्ष आनंद मोहन ठाकुर ने बताया कि इस सम्मान समारोह के साथ ही भारत एवं विश्व के विकास में मैथिलों का योगदान विषय पर अंतरराष्ट्रीय परिचर्चा एवं छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश,विदर्भ(गोंडवानागढ़तंत्र,दक्षिणकौशल,
महाकौशल में सन 1185 से मिथिला से आये मैथिल समाज के मूर्धन्य जनों पर केंद्रित, प्रसिद्ध साहित्यकार एवं इतिहासविद आचार्य रर्मेंद्रनाथ मिश्रा जी द्वारा लिखित ऐतिहासिक किताब "सगर्भय-संस्तव" का विमोचन किया जायेगा| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में रविवार,दिनांक 26 जून 2022 को होटल सेलिब्रेशन ,रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित इस गरिमामय समारोह के अवसर पर कुछ विशिष्ट जनों को 'श्री विद्यापति वाचस्पति' 'मैथिल शिरोमणि','मैथिल रत्न','से भी सम्मानित किया जाएगा इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम,कवि सम्मेलन भी होगा|