मुंबई। नोकिया अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। ऑफर के तहत नोकिया 7.2 स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को बढ़िया डील ऑफर की जा रही है। नोकिया 7.2 खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी एक और नोकिया स्मार्टफोन मुफ्त दे रही है।नोकिया 7.2 फोन खरीदने पर ग्राहक नोकिया सी1 फोन मुफ्त पा सकते हैं। नोकिया का यह जोरदार ऑफर यहीं खत्म नहीं होता। नोकिया 7.2 के 6जीबी रैम वेरिएंट के खरीदारों को कंपनी एक खास स्मार्टफोन केस और नोकिया हूडी भी फ्री में देगी। नोकिया 7.2 स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6जीबी तक की रैम दिया गया है। एसडी कार्ड की मदद से फोन का स्टोरेज 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के अलावा,8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 3500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। वहीं, नोकिया सी1 में 5.45 इंच एफडब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई गो एडिशन पर काम करता है। इसमें 1.3जीएसजेड क्वाड कोर प्रोसेसर के अलावा 1जीबी रैम दी गई है। साथ ही, इसमें 16जीबी की मामरी दी गई है और एसडी कार्ड की मदद से इसमें 64 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में दोनों कैमरों के साथ फ्लैश भी दिया गया है। नोकिया के फोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। बता दे कंपनी ने यह ऑफर फिलहाल फिलीपींस के ग्राहकों के लिए पेश किया है।