-नई सीएनजी कार को चार वेरियंट में उपलब्ध
नई दिल्ली। कार बनाने वाली कंपनी मारुती सुजुकी ने एस-प्रेसो सीएनजी कार लॉन्च कर दी। मारुती सएस-प्रेसो सीएनजीकी शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है। मारुती सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, तभी से इस कार का इंतजार हो रहा था। मारुती ने अपनी इस नई सीएनजी कार को चार वेरियंट- एलएक्सअाई ,एलएक्सअाई (ओ), वीएक्सअाई और वीएक्सअाई (ओ) में बाजार में उतारा है। मारुती एस-प्रेसो सीएनजी केएलएक्सअाईवेरियंट की कीमत 4.84 लाख, एलएक्सअाई(ओ) की 4.90 लाख,वीएक्सअाई की 5.08 लाख और वीएक्सअाई(ओ) की कीमत 5.14 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी का दावा है कि एस-प्रेसो सीएनजी का माइलेज 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। वहीं, पहले से मौजूद पेट्रोल मॉडल की बात करें, तो इसके एसटीडी और एलएक्सअाई वेरियंट में 21.4 किलोमीटर और वीएक्सअाई और वीएक्सअाई+ वेरियंट में 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। सीएनजी वेरियंट में कार में फैक्टी फिटेड सीएनजी किट दी गई है। पेट्रोल वर्जन में यह इंजन 67एचपी की पावर और 90एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, सीएनजी मोड पर यह इंजन 58 एचपी की पावर और 78एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। एस-प्रेसो के सीएनजी मॉडल में सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। सेफ्टी के लिए कार में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक जैसे फीचर हैं। ऑप्शनल (ओ) वेरियंट में पैसेंजर साइड एयरबैग भी मिलता है।एस-प्रेसो सीएनजी में फैक्ट्री फिटेड किट के अलावा कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी इसमें वेरियंट के आधार पर पेट्रोल मॉडल वाले फीचर्स मिलेंगे। इस माइक्रो-एसयूवी में मिनी-कूपर से प्रेरित सर्कुलर सेंटर कंसोल, स्मार्टप्ले डॉक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए हैं।