अम्बिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक हुई। उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने विभागवार प्राप्त शिकायतों एवं मांगो की समीक्षा के दौरान सभी विभाग प्रमुखों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी स्वयं पोर्टल में आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जांच करें। अधिकारी पूर्ण संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्य करें, ताकि आमजनों को वास्तविक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि लंबित आवेदनों का एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाए।
कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत 5 से 31 मई तक समाधान शिविर लगाए जाएंगे। जिले 06 मई से आयोजित होने वाले शिविरों में सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कल से शुरू हो रहे समाधान शिविर में समय पर उपस्थित रहें और शिविर की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने हेतु प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने शिविर के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की तथा दस दिवस के भीतर सभी प्रकरणों का निराकरण किए जाने विभागों को निर्देशित किया। बैठक में विभागीय कार्यों की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, अमृत लाल ध्रुव, रामसिंह ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।