BJP-कांग्रेस कैंडिडेट 18 अप्रैल को भरेंगे नॉमिनेशन:भोपाल लोकसभा सीट पर अब तक 4 नामांकन आए, चिल्लर लेकर पहुंचे रहे कैंडिडेट

Updated on 16-04-2024 12:28 PM

भोपाल लोकसभा सीट के लिए नॉमिनेशन का मंगलवार को तीसरा दिन है। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कलेक्टोरेट में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह नामांकन लेंगे। अब तक कुल 4 नॉमिनेशन भरे जा चुके हैं, जबकि 28 लोगों ने फॉर्म लिए हैं। 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

नामांकन के लिए यूं तो 4 दिन है, लेकिन एक दिन छुट्‌टी होने से नामांकन नहीं लिए जा सकेंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को सिर्फ 3 दिन ही मिलेंगे। 16, 18 और 19 अप्रैल को ही नामांकन जमा हो सकेंगे। नॉमिनेशन के चलते कलेक्टोरेट के 100 मीटर के दायरे में बेरिकेडिंग की गई है। 40 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं।

एक ही दिन फॉर्म जमा करेंगे शर्मा-श्रीवास्तव
बीजेपी उम्मीदवार शर्मा 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले सुबह 10.30 बजे सोमवारा स्थित भवानी मंदिर से शर्मा की नामांकन रैली शुरू होगी। रैली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे। कांग्रेस कैंडिडेट श्रीवास्तव भी इसी दिन नामांकन दाखिल करेंगे। वे भी रैली के रूप में नामांकन भरने पहुंचेंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत स्थानीय नेता भी शामिल होंगे।

अब तक 55 हजार की चिल्लर जमा कर चुके
नामांकन के साथ 25 हजार रुपए की राशि भी जमा की जा रही है। यह राशि चिल्लर के रूप में भी जमा कराई जा रही है। 12 अप्रैल को कैंडिडेट मुदित भटनागर ने पहला नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने जमा कराई 25 हजार रुपए की राशि में 6 हजार रुपए की चिल्लर जमा की थी। इनमें एक, दो, पांच और दस रुपए की चिल्लर शामिल हैं। इसे गिनने में 5 कर्मचारियों को एक घंटा का समय लगा था।

सोमवार को मानव समाधान पार्टी के प्रत्याशी संजय सरोज ने 25 में से 24 हजार रुपए की राशि 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए के सिक्कों के रूप में जमा कराई। यह चिल्लर 4 साल के दौरान इकट्ठा की गई थी। एक अन्य प्रत्याशी ने 5 रुपए के सिक्कों के रूप में 25 हजार रुपए की राशि जमा की। हालांकि, दोनों के ही नामांकन जमा नहीं हो सके, क्योंकि चिल्लर गिनने में ही नॉमिनेशन का वक्त निकल गया था। वे मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

अब तक ये उम्मीदवार जमा कर चुके नामांकन
अब तक 4 कैंडिडेट- मुदित भटनागर, रामप्रसाद पटेल, अंकित राय और धनराज सेंडे नामांकन भर चुके हैं, जबकि अब तक 28 नामांकन फार्म खरीदे जा चुके हैं।

4 नॉमिनेशन भर सकेंगे कैंडिडेट

एक कैंडिडेट अधिकतम 4 नॉमिनेशन फॉर्म भरे सकेंगे।

नॉमिनेशन के साथ निर्धारित प्रपत्र में एक शपथ पत्र भी देना होगा।

शपथ पत्र में उम्मीदवार को अपने आपराधिक प्रकरणों की जानकारी भी देनी होगी। ताकि, मतदाता ऐसे उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि के बारे में भी जान सकें।

राजनीतिक दलों को समाचार पत्र एवं टीवी चैनल में आपराधिक प्रकरण वाले उम्मीदवार के चयन का आधार बताते हुए 3 अलग-अलग तारीखों में उद्घोषणा भी प्रकाशित करानी होगी।

कैंडिडेट समेत 5 लोगों को एंट्री

नामांकन दाखिल करने के दौरान कैंडिडेट को अधिकतम 3 वाहन एवं अभ्यर्थी सहित अधिकतम 5 व्यक्तियों की अनुमति रहेगी।

मतदान के दिन कैंडिडेट, उसके इलेक्शन एजेंट और कैंडिडेट के इलेक्शन एजेंट, वर्कर या पार्टी वर्कर को संपूर्ण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए केवल एक-एक वाहन की अनुमति रहेगी।

सभी वाहनों की अनुमति लेकर अनुमति पत्र/पास वाहन की विंड स्क्रीन पर मूलतः प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।

रैली के लिए किराए पर लिए गए व्यावसायिक वाहनों के लिए सभी खर्च प्रचार व्यय लेखे में शामिल किया जाएगा।

कैंडिडेट द्वारा भाग ली गई रैली, प्रदर्शित फोटो, मंच साझा करने आदि पर किए गए सभी व्यय भी प्रचार व्यय लेखे में जोड़े जाएंगे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 April 2024
भोपाल। विगत दिवस 26 अप्रैल को हुए मतदान में वोटिंग का प्रतिशत कम होना चिंता का विषय है। पंचांगकार ज्योतिषाचार्य पं. विनोद गौतम के अनुसार 26 तारीख को विवाह का…
 29 April 2024
प्रदेश में चौथे चरण के लिए भरे गए नामांकन फॉर्म की वापसी आज होगी। नाम वापसी के बाद अंतिम चरण के प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो जाएगी। इसके पहले नामांकन…
 29 April 2024
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कांग्रेस लीडरशिप के एमपी में दौरे बढ़ाए जा रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी थर्ड फेज में तीन बार मप्र आएंगे।…
 29 April 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार की शाम भोपाल के कोलार में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में रोड शो किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के…
 29 April 2024
सुरैया ने चुनाव को लेकर अपनी ख़्वाहिश बताते हुए कहा कि किन्नर समाज के अंदर महापौर और विधायक भी रह चुके हैं। मैं भी चुनाव लड़ चुकी हूं, और आगे…
 29 April 2024
कुबेरेश्वर धाम में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा और मेले के दौरान लगने वाले जाम का समाधान सरकार को 100 करोड़ रुपए का पड़ने वाला है। भोपाल-देवास हाईवे को 6-लेन…
 29 April 2024
भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में जोर आवाज में डीजे बजाने की शिकायत सी-विजिल एप पर की गई थी। इसकी सूचना मध्य विधानसभा के कंट्रोल रुम में पहुंची थी। जिसके बाद जहांगीराबाद…
 29 April 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह इन दिनों दोहरी चिंता में हैं। मतदान के लिए कुछ दिन बचे हैं और वह केंद्रीय…
 29 April 2024
भोपाल। भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के तहत हबीबगंज नाका पर गर्डर लांचिंग चिग (आरओबी) का कार्य किया जाना है, आमजन की सुरक्षा को देखते हुए उक्त कार्य के दौरान हबीबगंज नाका…
Advt.