अटल जी जब संघ के प्रचारक थे तब नानाजी देशमुख विभाग प्रमुख थे।
एक बार नानाजी देशमुख जी ने देखा कि अटल जी के पैरों में चप्पल नहीं है तब नानाजी देशमुख ने उन्हें 2 रुपये चप्पल खरीदने के लिए दिया ।
2 महीने बाद एक कार्यक्रम में नानाजी देशमुख ने फिर से अटल जी को जब देखा कि उनके पैरों में चप्पल नहीं है तब उन्होंने अटल जी से पूछा कि अटल जी आपके पैरों में चप्पल क्यों नहीं ?
तब अटल जी ने हंसते हुए कहा वह तो पेट में चले गए क्योंकि पैरों की देखभाल से ज्यादा महत्वपूर्ण पेट की देखभाल है मैंने उन पैसों से खाना खा लिया क्योंकि मैं 2 दिनों से कुछ खाया नहीं था..
सोचिए वह कैसा कठिन दौर रहा होगा और संघ के जनसंघ के पुराने लोगों ने कितना त्याग और बलिदान देकर आज संघ और बीजेपी को इस मुकाम तक पहुंचाया है !!
कोटि कोटि नमन🙏