हजारों श्रद्धालुओं के लिए खालसा का अनुकरणीय सेवाभाव बना जनमानस में चर्चा का बिंदु
महाकुंभ अमृत मेला में कोल्हूनाथ खालसा की व्यवस्थाएं एवं उनके द्वारा किए जा रहे पुनीत निस्वार्थ कार्यों से यह खालसा एवं महंत श्री श्री 108 शिवगणेश दास जी महाराज महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
साकेतवासी श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री राम प्रसाद दास जी महाराज के परम प्रिय शिष्य महंत श्री श्री 108 शिवगणेश दास जी महाराज द्वारा इस खालसा के माध्यम से संगम स्नान को पधारे हजारों भक्तों को प्रतिदिन सहयोग किया जा रहा है। भक्तों को सरलता से संगम स्नान कराना हो या फिर भोजन भंडारा। श्रद्धालुओं की रहने की जरूरत हो या आवश्यकतामंद को कम्बल एवं अन्य आवश्यक सामग्री वितरित करने की व्यवस्था, महंत जी के नेतृत्व में प्रतिदिन खालसा से सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रहे है साथ ही सभी ज़रूरी सामग्री खालसा से ही प्रतिदिन मुहैया कराई जा रही है।
विदित हो कि माघ मेला में कल्पवासी पूरे एक माह संगम में सारे नियमों का पालन करते हुए पूजा पाठ अर्चना करते हैं ऐसे सभी कल्पवासियों के लिए खालसा द्वारा ठाकुर जी की पूजा पाठ, धार्मिक अनुष्ठान, आवास भोजन एवं अन्य सारी व्यवस्थाएं विगत कई दशकों से भक्तों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है
खालसा का मूल स्थान शेरपुर कुटी जहानागंज आजमगढ़ जिले में है और इनका खालसा खाक चौक अक्षय वट मार्ग संगम के सामने सेक्टर 21 में लगा हुआ है।
महंत श्री श्री 108 शिव गणेश दास जी महाराज द्वारा श्रद्धालुओं को सुगमता से पूजा पाठ एवं अन्य धार्मिक क्रियाओं को संपन्न कराने के लिए कोल्हूनाथ स्थान शेरपुर कुटी आजमगढ़ से पुरोहित पंडित शेषनाथ मिश्र विशेष रूप से भक्तों को अनुष्ठान कराने के लिए पधारे है।
गौरतलब है कि कोल्हूनाथ खालसा द्वारा आजमगढ़ में श्री वैष्णव हरिहर दास इंटर कॉलेज शेरपुर कुटी एवं श्री वैष्णव हरिहर दास संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय का संचालन विगत कई दशकों से सफलतापूर्वक किया जा रहा है।