ग्वालियर के स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच से पहले भरा नाले का पानी, बीसीसीआई तक पहुंची रिपोर्ट

Updated on 20-09-2024 11:21 AM
ग्वालियर । 15 दिन बाद ग्वालियर के नए नवेले श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय मैच होना है। इसमें नाले का पानी भरने की खबर नईदुनिया द्वारा प्रकाशित करने के बाद एमपीसीए से लेकर बीसीसीआई तक हड़कंप मच गया।

सुबह जैसे ही मामला केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संज्ञान में आया, तो उन्होंने निर्माण से जुड़े लोगों की पहले दिल्ली और उसके बाद ग्वालियर आकर क्लास ले डाली। चरमराई व्यवस्थाओं को इतने कम समय पर सुधारने के सवाल पर जब एमपीसीए पदाधिकारियों के हाथ पैर फूले, तो सिंधिया ने जिला प्रशासन और नगर निगम को युद्धस्तर पर जुटने के निर्देश दे दिए।


गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने जीडीसीए, एमपीसीए एवं कलेक्टर और निगमायुक्त से लंबी चर्चा कर एक-एक की जवाबदारी तय कर दी। मीटिंग के बाद सभी ने एक सुर में कहा कि समय से मैदान तैयार कर लिया जाएगा और एक भव्य मैच देखने को मिलेगा। हालांकि निर्माण के वक्त नाले को नजर अंदाज करने के मामले पर फिलहाल किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


जो बाउंड्री ढह गई उसे निगम बनाए


होटल रेडिसन में सिंधिया ने शाम 4:15 बजे एमपीसीए, जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के उच्च अधिकारियों के साथ पहली आफलाइन समीक्षा बैठक ली। करीब 45 मिनट चली बैठक में उन्होंने निगमायुक्त अमन वैष्णव से कहा आप बाउंड्री को फिर से खड़ा करने से लेकर पार्किंग में पानी निकालने की व्यवस्था व अन्य इंतजाम प्रमुखता से तय समय में कराएं।


भारत-बांग्लादेश मैच के आनलाइन टिकट आज से


भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच के जनरल टिकटों की आनलाइन बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी। आठ कैटगरी में बिकने वाले टिकटों में सबसे सस्ता टिकट 1,115 रूपये और सबसे महंगा 5,452/-रूपये में मिलेगा।


पानी कम करने के लिए जमीन में किए छेद


पार्किंग लेबलिंग के कारण नाले का बहाव क्षेत्र पूरी तरह से लुप्त हो गया है। ऐसे में बड़ी मात्रा में जो पानी वहां भर गया है उसे निकालना चुनौती है। गुरुवार को जलभराव वाले क्षेत्र में 100-100 फीट गहरे 25-30 बोर कराए गए हैं। जिम्मेदारों का कहना है कि इससे पानी भूमिगत हो रहा है।


हालांकि यह अस्थायी व्यवस्था है मैच के बाद नाले को पाइप के माध्यम से निकाला जाएगा। पावर हाउस फुंकने से बिजली नहीं है तो डीजल पंप से पानी स्टेडियम के बाहर फेंका जा रहा है। बताया जा रहा है कि शाम करीब चार बजे स्टेडियम में बिजली की तत्कालिक व्यवस्था बनाई है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 September 2024
भोपाल। ऐशबाग क्षेत्र के छोटा चंबल में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना बुधवार रात की है। स्वजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे थे,…
 20 September 2024
भोपाल , शहर के जेके रोड पर स्थित एसके रेस्टोरेंट एंड ढाबा में गंदगी के बीच भोजन बनाया जा रहा था, तो वहीं सड़ी प्याज में कीड़े पड़ गए थे, जो…
 20 September 2024
 भोपाल। महिला सशक्तीकरण की ओर अग्रसर मध्य प्रदेश में महिलाएं अब सड़कों पर टोल टैक्स भी वसूल रही हैं। सालाना दो करोड़ से कम राजस्व देने वाले टोल पर टैक्स वसूली…
 20 September 2024
भोपाल। पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद पर बेटे ने डायल-100 पर फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने दोनों को समझाइश दी और शांति बनाए रखने की नसीहत देकर चली गई।…
 20 September 2024
ग्वालियर । 15 दिन बाद ग्वालियर के नए नवेले श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय मैच होना है। इसमें नाले का पानी भरने की खबर नईदुनिया…
 20 September 2024
उज्जैन। राजस्थान के पुष्कर में ब्रह्माजी का मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि देश में ब्रह्माजी का यही एक मात्र मंदिर है। हालांकि उज्जैन में मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पर भी…
 20 September 2024
उज्जैन । देश के 52 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर प्रबंधन द्वारा रंगरोगन व पेड़ों की छटाई का काम…
 20 September 2024
ग्वालियर।  मथुरा के नजदीक वृंदावन रोड-अझई स्टेशनों के बीच बुधवार की रात को कोयले से लदी मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण गुरुवार को भी दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग…
 20 September 2024
पन्नाः जिले में तिरंगे से छेड़छाड़ कर उसके अपमान का मामला सामने आया है। यहां यह तिरंगा मस्जिद में लगा हुआ है। जहां इस तिरंगे के अपमान पर बजरंग दल ने…
Advt.