मैं धज्जियां उड़ा दूंगा... सुनील शेट्टी का चढ़ा पारा, 'हेरा फेरी 3' विवाद के बीच बेटे अहान को लेकर दी खुली धमकी
Updated on
22-05-2025 02:21 PM
बॉलीवुड के 'अन्ना' सुनील शेट्टी लगातार सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां उन्हें 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर निकलने की खबर से गहरा झटका लगा है, वहीं अब उन्होंने बेटे अहान शेट्टी के खिलाफ नेगेटिव खबर फैलाने वालों की 'धज्जियां उड़ाने' की खुली धमकी दे दी है। सुनील का दावा है कि इंडस्ट्री के ही कुछ लोग मीडिया में उनके बेटे के बारे में नकारात्मकता फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह ऐसी घटिया हरकत करने वालों को बेकनाब करेंगे। सुनील शेट्टी ने सीधे शब्दों में कहा कि जरूरत पड़ी तो वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और नीच हरकत करने वालों के नाम सार्वजनिक रूप से बताएंगे। अहान इन दिनों 'बॉर्डर 2' की तैयारियों में जुटे हैं।सुनील शेट्टी ने जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' में भैरव सिंह का किरदार निभाया था। जबकि अब उनके बेटे अहान 'बॉर्डर 2' में नजर आने वाले हैं। 'जूम' से बातचीत में सुनील ने कहा कि उन्होंने अहान से कहा है कि वह 'बॉर्डर 2' में अपना बेस्ट दें और इसे अपनी अंतिम फिल्म की तरह देखें, क्योंकि यह ऐसी फिल्म होगी जो आने वाले दिनों में हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर टीवी पर दिखाई जाएगी।