मिशन इम्पॉसिबल 8' को क्या हो गया? लगातार गिर रही कमाई, उधर 21वें दिन Raid 2 ने फिर भरी हुंकार
Updated on
22-05-2025 02:22 PM
टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत तो की थी। लेकिन वीकेंड बीतते ही वीकडेज में इसकी कमाई लगातार गिरती जा रही है। 5 दिन में यह फिल्म 50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन भी नहीं कर सकी है। जबकि दूसरी ओर, अजय देवगन की 'रेड 2' अभी भी हुंकार भर रही है। इसने रिलीज के 21वें दिन भी करोड़ों में कारोबार किया है।हालांकि, देशभर के सिनेमाघरों में बुधवार को 'मिशन इम्पॉसिबल 8' के शोज में दर्शकों की ज्यादा भीड़ नजर आई है। Sacnilk के मुताबिक, टॉम क्रूज की इस फिल्म के लिए 5वें दिन थिएटर्स में औसतन 13.03% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं। रात के शोज में यह संख्या बढ़कर 18.28% तक पहुंची। जबकि क्राइम-ड्रामा 'रेड 2' के शोज में औसतन 12.58% सीटों पर दर्शक दिखे।