कब शुरू हो रहा है नया सीजन? कौन होगा होस्ट? मिल गए सारे जवाब, एक बार फिर स्वैग से होगा सबका स्वागत
Updated on
22-05-2025 02:31 PM
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट कभी कम नहीं होती। इसके हर सीजन को लगभग सलमान खान ही होस्ट करते हैं। इसमें आने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स की जिंदगी संवर जाती है तो किसी की बर्बाद भी हो जाती है। खैर। कुछ महीने पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) कलर्स टीवी से अलग हो सकता है। वो चैनल, जो कई सालों से बिग बॉस का घर रहा है। इस खबर ने 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' दोनों के ही दर्शकों को सोच में डाल दिया था। पर अब एक गुड न्यूज है।पिंकविला को एक्सक्लूसिव तौर पर पता चला है कि Bigg Boss 19 निश्चित रूप से होने वाला है और इसका निर्माण एंडेमोल शाइन इंडिया ही करेगा। शो में वो सारा ड्रामा, चुनौतियां और एंटरटेनमेंट लाने का वादा किया गया है, जो दर्शकों को पसंद है।