छह एक्शन सीक्वेंस, 5 देश और 150 दिन, ये है ऋतिक रोशन और Jr NTR का धमाकेदार प्लान
Updated on
20-05-2025 12:59 PM
'वॉर 2' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। ये 2019 में आई 'वॉर' का सीक्वल है। YRF (यशराज फिल्म्स) के स्पाई यूनिवर्स की ये छठी फिल्म होगी, जिसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। ऋतिक रोशन की वापसी होगी तो साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की एंट्री। 150 दिनों तक चलने वाली शूटिंग भारत के अलावा पांच अलग-अलग देशों में होगी, जिसमें 6 एक्शन सीक्वेंस होंगे। और क्या-क्या खास होगा, आइये जानते हैं।सूत्र के मुताबिक, War 2 को 150 दिनों के ड्यूरेशन में दुनियाभर में शूट किया गया है। अयान मुखर्जी ने फरवरी 2024 में शूटिंग शुरू की थी और फिल्म के सीक्वेंस 6 अलग-अलग देशों स्पेन, इटली, अबू धाबी, जापान, रूस और भारत में सेट हैं। मुंबई में भी कुछ सीन शूट हुए हैं, जबकि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा रियल लोकेशन पर शूट किए गए हैं। अब 6-7 दिनों का गाना शूट करना बाकी है, जो ऋतिक और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया जाएगा।